इंग्लैंड ने 190 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्ट: सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; गस एटकिंसन ने सेंचुरी लगाने के बाद 5 विकेट लिए


  • Hindi News
  • Sports
  • England Vs Sri Lanka Lords Test Day 4 Update | Joe Root Jamie Smith

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गस एटकिंसन ने पहली पारी में 118 रन बनाए। उन्होंने आखिरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका को 190 रन से हरा दिया है। 483 रन के टारगेट का पीछा कर रही श्रीलंका टीम चौथे दिन 292 रन ही बना सकी। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने पहली पारी में शतक बनाने के बाद आखिरी पारी में 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड से जो रूट ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई। वह इंग्लैंड से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले प्लेयर भी बने। श्रीलंका से दूसरी पारी में कप्तान धनंजय डी सिल्वा और दिमुथ करुणारत्ने ने फिफ्टी लगाई।

सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाए। श्रीलंका 196 रन ही बना सका, इस तरह इंग्लैंड को 231 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 251 रन बना दिए, इस तरह श्रीलंका को 483 रन का टारगेट मिला। श्रीलंका ने दूसरी पारी में फाइट दिखाई, लेकिन टीम 292 रन पर सिमट गई।

लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 6 सितंबर से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे पर कायम इंग्लैंड
श्रीलंका को 2 टेस्ट हराने के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में चौथे पर कायम है। टीम ने 15 में से 8 टेस्ट जीते और 6 ही गंवाए। एक मुकाबला ड्रॉ रहा, इंग्लैंड के 19 पॉइंट्स अब तक स्लो ओवर रेट के कारण कट चुके हैं, जिस कारण टीम के 81 पॉइंट्स हैं।

इंग्लैंड ने 15 मैच खेले, यानी एक जीत के 12 पॉइंट्स के हिसाब से टीम 180 पॉइंट्स तक पहुंच सकती थी। लेकिन उनके 81 पॉइंट्स ही हैं। इस हिसाब से टीम 45% पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड तीसरे, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत पहले नंबर पर है।

पहले सेशन में करुणारत्ने का अर्धशतक
पहले सेशन के बाद श्रीलंका से एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल नाबाद लौटे। दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 129 बॉल पर 55 रन की पारी खेली। उनका यह 38वां टेस्ट अर्धशतक है। निशान मदुष्का 13, पाथुम निसांका 14 और प्रबाथ जयसूर्या 3 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से अब तक ओली स्टोन ने 2 विकेट झटके। गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला।

दिमुथ करुणारत्ने ने 58 रन बनाए।

दिमुथ करुणारत्ने ने 58 रन बनाए।

दूसरे सेशन में गंवाए 3 विकेट
श्रीलंका ने दूसरी पारी में संभलने की कोशिश की। चांदीमल और मैथ्यूज टिक भी गए, लेकिन दोनों के विकेट के बाद टीम बिखर गई। मैथ्यूज 36 और चांदीमल 58 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कमिंडु मेंडिस भी 4 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

200 पर 7 विकेट गिरने के बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने मिलन रत्नायके के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 260 तक पहुंचाया। सेशन खत्म होने के बाद डी सिल्वा 45 और रत्नायके 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कप्तान धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका को संभाले हुए हैं।

कप्तान धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका को संभाले हुए हैं।

तीसरे सेशन में श्रीलंका ऑलआउट
चौथे दिन के तीसरे सेशन में श्रीलंका ने 260/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड ने पारी की दूसरी नई गेंद ली। गस एटकिंसन ने अपना काम किया और श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा को कैच आउट करा दिया। डी सिल्वा ने 50 रन बनाए।

एटकिंसन ने मिलन रत्नायके का विकेट लेकर अपना 5वां विकेट लिया। रत्नायके ने 43 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने लहिरु कुमारा को कैच आउट कराया और श्रीलंका 292 रन पर सिमट गया। वोक्स और ओली स्टोन को 2-2 विकेट मिले, एक सफलता शोएब बशीर को मिली।

गस एटकिंसन ने 62 रन देकर 5 विकेट लिए।

गस एटकिंसन ने 62 रन देकर 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में रूट (103) के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हैरी ब्रूक ने 37, जैमी स्मिथ ने 26 और बेन डकेट ने 24 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट झटके। प्रबाथ जयसूर्या और मिलन रत्नायके को 2-2 विकेट लिए।

रूट ने दूसरी पारी में 121 बॉल पर 103 रन की पारी खेली।

रूट ने दूसरी पारी में 121 बॉल पर 103 रन की पारी खेली।

पहले दिन भी रूट ने लगाया शतक

इंग्लैंड ने पहले दिन टॉस हारकर पहले बैटिंग की। टीम ने 216 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रूट एक एंड पर टिके रहे। उन्होंने हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। रूट दिन का खेल खत्म होने से पहले 143 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का 33वां शतक रहा। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन इंग्लैंड 256 रन से आगे

दूसरे दिन इंग्लैंड से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शतक लगा दिया। एटकिंसन की सेंचुरी के दम पर टीम ने पहली पारी में 427 रन बना दिए। श्रीलंका टीम अपनी पहली पारी में 196 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरे ही दिन अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 25 रन भी बना लिए। इस तरह उन्हें 256 रन की बढ़त मिली। पढ़ें पूरी खबर…

तीसरे दिन रूट ने टेस्ट करियर की 34वीं सेंचुरी लगाई

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की 34वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई। रूट ने 121 बॉल पर 103 रन की पारी खेली। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में भी 143 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment