उज्जैन में अब तक 149 मिमी कम बारिश: हाई एयर प्रेशर से हो रही है रिमझिम बारिश, लोगो को झमाझम बारिश का इन्तजार – Ujjain News



उज्जैन में गुरुवार रात से हो रही रिमझिम बारिश का दौरा सुबह भी जारी रहा। जिससे शहर में मौसम खुशनुमा बन गया। लेकिन शहर वासियो को अभी भी झमाझम बारिश का इन्तजार है। जीवाजी वेधशाला के मौसम विभाग के प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि बीती रात भर बारिश में मा

.

सुबह से हो रही बारिश से पूरा शहर भीगा लेकिन अब तक जोरदार बारिश का इन्तजार कर रहे लोगो को अभी और इन्तजार करना पड सकता है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली बीती रात न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि एक दिन पहले 25 डिग्री था। उज्जैन वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार बारिश का सिस्टम अरब सागर बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है उज्जैन के ऊपर बारिश का सिस्टम लेकिन हवा का दबाव अधिक होने से बारिश कम हो रही है। एयर प्रेशर कम होते ही अच्छी बारिश की संभावना है। 26 जुलाई तक उज्जैन में सामान्यतः 375 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन अब तक मात्र 264 मिमी दर्ज की गई है। करीब 149 मिमी बारिश उज्जैन में अब तक कम हुई है।



Source link

Leave a Comment