एमपी के लठैत विधायक-देखा हैं ऐसा करतब: विधायक अजय विश्नोई और लखन घनघोरिया ने घुमाई लाठी, देखें वीडियो – Jabalpur News



बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और पाटन विधानसभा से विधायक अजय बिश्नोई ने एक कार्यक्रम के दौरान पाटन में लाठी घुमाई थी, उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ था। पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई के बाद पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा से विधायक

.

दर्शल नाग पंचमी के मौके पर शुक्रवार की रात को बड़ी खेर माई के पास एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की एक विशाल अखाड़ा मंदिर पहुंचा इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने भी अखाड़े में पूजा अर्चना की और उसके बाद जो लाठी घुमाई है तो फिर लोग देखते ही रह गए। पूर्व मंत्री एक पहलवान की तरह लाठी घूम रहे थे कि जो भी लोग उन्हें देखता बस देखता ही रह गया। विधायक लखन घनघोरिया का 56 सेकंड का यह वीडियो जिसमें की वह शानदार तरीके से लाठी घूम रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है।

चार दिन पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई भी एक अच्छे लठैत के रूप में दिखे थे। अजय विश्नोई पाटन विधानसभा में सावन सोमवार के मौके पर मंदिर पहुंचे थे, जहां पर कि उन्होंने पूजा की और फिर लाठी घूमाई। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के इस करतब को जो भी देखा बस देखता रह गया। करीब 2 मिनट तक विधायक ने लाठी भांजी, इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो कुछ लोग पूर्व मंत्री को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा रखे थे।

पूर्व मंत्री के 11 सेकंड के वीडियो में एक तरफ ढोल-नगाड़े बज रहे थे, दूसरी तरफ लोगों के बीच पूर्व मंत्री लाठी चला रहे थे। बताया जा रहा है कि पाटन में कई सालों से सावन के मौके पर पिपलेश्वर धाम है जहां पर कि भगवान शिव के मंदिर में पूजा होती है, जहां पर कि सैकड़ों लोग शामिल होते है, इसी पूजा में शामिल होने के लिए के पाटन के पिपलेश्वर धाम से पाटन कृषि उपज मंडी तक करीब डेढ़ किलोमीटर की शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमें कि पाटन विधायक अजय विश्नोई शामिल हुए थे।



Source link

Leave a Comment