स्पोर्ट्स डेस्क51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2024 में आज एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
संजू सैमसन को विकेटकीपर चुन सकते हैं। इस सीजन 14 मैचों में सैमसन ने 5 अर्धशतक लगाए हैं। कुल 504 रन बनाए है।
बैटर्स
बैटर्स में विराट कोहली, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को लिया जा सकता है।
- विराट कोहली IPL के टॉप स्कोरर है। 14 मैचों में 708 रन बना चुके है। 155 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
- रजत पाटीदार ने इस सीजन 14 मैचों में 361 रन बनाए है। इसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
- यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन 14 मैचों में 348 रन बनाए है। एक शतक भी जमा चुके है।
- रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 14 मैचों में 531 रन बनाए है।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और आर अश्विन को लिया जा सकता है।
- ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन लय में नहीं रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स लगाने के साथ ही 1 विकेट भी लिया है।
- कैमरन ग्रीन इस सीजन टीम के तीसरे टॉप विकेट टेकर है । 12 मैचों में 9 विकेट लिए है। बल्ले से भी रन बनाए है।
- आर अश्विन अनुभवी है। इस सीजन 13 मैचों में 7 विकेट लिए है।
बॉलर्स
बॉलर्स में लॉकी फर्गयूसन, ट्रेंट बोल्ड और युजवेंद्र चहल को लिया जासकता है।
- लॉकी फर्गयूसन ने इस सीजन महज 6 मैचों में 8 विकेट लिए है। इनके अलावा मोहम्मद सिराज को भी लिया जा सकता है।
- ट्रेंट बोल्ट शानदार बॉलर है। अहमदाबाद की पिच पर बड़े विकेट्स ले सकते है। 14 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
- युजवेंद्र चहल टीम के टॉप विकेटटेकर है। 13 मैचों में 17 विकेट हासिल किए है।
कप्तान किसे चुने
विराट कोहली के कप्तान चुन सकते है। वे हाई प्रेशर गेम में अच्छा करते है। इस सीजन 700 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं। वहीं, संजू सैमसन को उपकप्तान चुन सकते हैं।
नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।