कंपाउंडर की जगह सुरक्षा गार्ड मरीजों को चढ़ा रहे ड्रि‍प, कर रहे ड्रेसिंग… विजयपुर अस्पताल में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बदहाल


अस्‍पताल में डॉक्‍टरों के लापरवाह रवैये के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि विजयपुर अस्‍पताल में सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीजों का इलाज और ड्रेसिंग करना गंभीर मामला है। जांच के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

By Suresh Vaishnav

Publish Date: Tue, 30 Jul 2024 02:11:13 PM (IST)

Updated Date: Tue, 30 Jul 2024 02:46:56 PM (IST)

विजयपुर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। -सांकेतिक चित्र

HighLights

  1. एक दिन पहले ही सीएमचओ ने किया था अस्पताल का निरीक्षण।
  2. इसके बावजूद अस्‍पताल में दूसरे दिन ही ओपीडी में डाॅक्टर नहीं ।
  3. विजयपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई।

नईदुनिया न्यूज, विजयपुर। विजयपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। अस्पताल में कंपाउंडर की जगह सुरक्षा गार्ड की मरीजों को ड्रिप चढ़ा रहे हैं और ड्रेसिंग कर रहे हैं। ओपीडी में एक भी डाॅक्टर नहीं बैठने से मरीज इलाज कराने के लिए परेशान होते रहे। खास बात ये है कि एक दिन पहले ही सीएमएचओ जेएस राजपूत ने विजयपुर अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया गया था, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ।

अगर किसी सुरक्षा गार्ड द्वारा इलाज और ड्रेसिंग की गई है गंभीर बात है। मैं जानकारी लेता हूं। उसको पद से पृथक किया जाएगा और उसको नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

राघवेंद्र करण, बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर

बता दें कि, विजयपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में डाॅक्टरों नहीं बैठने के कारण मरीजों को सबलग़ढ़, मुरैना या फिर श्योपुर इलाज कराने जाना पड़ रहा है, जबकि इस समय अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में अधिक बढ़ रही है।

naidunia_image

विजयपुर अस्पताल को नगर सहित आस-पास के मरीजों के लिए संजीवनी कहा जाता है। विजयपुर क्षेत्र से अन्य शहरों की दूरी 100 से 110 किलोमीटर है। इस अस्पताल की हालत यह हो गई है कि, 10 बजे तक ओपीडी में कोई डाॅक्टर नहीं बैठते। पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी-लंबी कतार लग जाती है।

मैं विजयपुर गया था जो हाॅस्पिटल बन रहा है उसके निरीक्षण के लिए। आप बता रहे हैं क‍ि सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो मैं बीएमओ द्वारा दिखवा लेता हूं, ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

जेएस राजपूत, सीएचएमओ, जिला अस्पताल श्योपुर



Source link

Leave a Comment