करेंट अफेयर्स 09 अप्रैल: भारत को इग्ला-एस मैन पोर्टेबल मिसाइल का पहला बैच मिला, सिनेमैटेग्रॉफर गंगू रामसे का निधन हुआ


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs India Receives First Batch Of Igla S Man Portable Missile, Cinematographer Gangu Ramsay Passes Away

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चुनाव आयोग ने बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर GPS लगाने के निर्देश दिए। दीपक मेहरोत्रा आकाश एजुकेशन के नए MD और CEO बने। वहीं, स्विगी ने पानी पर फूड डिलीवरी सर्विस शुरू की।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर GPS लगेगा: 9 अप्रैल को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगाने का निर्देश जारी किया है। आयोग ने चुनावी ड्यूटी में जुड़े लोगों और गाड़ियों को ट्रैक करने के लिए GPS लगाने की बात कही है।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं।

  • चुनाव आयोग के मुताबिक GPS से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।
  • साथ ही ये सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाते वक्त भी उनमें कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।
  • आयोग ने स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉइट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर भी नियुक्त किया है।
  • निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में 100 और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) को तैनात करने निर्देश दिया है।
  • आयोग ने ये भी कहा कि 15 अप्रैल या उससे पहले कंपनियों की तैनाती कराई जाए।
  • चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 45 कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात करेगी।

डिफेंस (DEFENCE)

2. भारत को इग्ला-एस मिसाइल मिली: 8 अप्रैल को भारतीय सेना को एक बड़े सौदे के तहत 100 मिसाइलों के साथ 24 रूस निर्मित इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) का पहला बैच मिल गया। इग्ला-एस सिस्टम में एक सिंगल लॉन्चर और एक मिसाइल शामिल है।

यह मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे कंधे पर रखकर दुश्मन के विमान को गिराने के लिए फायर किया जाता है।

यह मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे कंधे पर रखकर दुश्मन के विमान को गिराने के लिए फायर किया जाता है।

  • यह क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे हवाई टारगेट की भी पहचान कर सकता है।
  • इग्ला-एस में 9M342 मिसाइल, 9P522 लॉन्चिंग मैकेनिज्म, 9V866-2 मोबाइल टेस्ट स्टेशन और 9F719-2 टेस्ट सेट शामिल हैं।
  • यह मिसाइल मैक्सिमम 22 हजार फीट तक जा सकती है।
  • यह 2,266 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है।
  • भारत ने नवंबर 2023 में 120 लॉन्चर और 400 मिसाइलों की खरीद के लिए रूस से डील की थी।
  • इस डील के जरिए भारतीय सेना की बहुत कम दूरी की वायु रक्षा कैपेसिटी को बढ़ाना है।
  • उत्तरी सीमा पर ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर तैनाती के लिए इग्ला-एस सिस्टम की डील की गई है।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

3. दीपक मेहरोत्रा आकाश एजुकेशन के नए MD और CEO बने: 8 अप्रैल को एडटेक स्टार्टअप बायजूस ओर्न कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड ने दीपक मेहरोत्रा को नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। पिछले साल सितंबर 2023 में अभिषेक माहेश्वरी के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था।

आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के MD और CEO दीपक मेहरोत्रा (फाइल फोटो)

आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के MD और CEO दीपक मेहरोत्रा (फाइल फोटो)

  • दीपक मेहरोत्रा के पास FMCG, टेलीकम्युनिकेशन और एजुकेशन सहित कई सेक्टर्स में 35 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है।
  • इससे पहले वे आशीर्वाद पाइप्स में 2018 से 2023 तक MD थे।
  • इसके अलावा वह पियर्सन इंडिया, भारती एयरटेल, कोका-कोला और एशियन पेंट्स में भी लीडिरशिप पोजिशंस पर काम कर चुके हैं।
  • बायजूस ने साल 2021 में करीब 1 बिलियन डॉलर में आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का अधिग्रहण किया था।
  • आकाश एजुकेशन कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग देता है।

बिजनेस (BUSINESS)

4. स्विगी ने पानी पर शुरू की फूड डिलीवरी सर्विस: 8 अप्रैल को स्विगी ने अब पानी पर भी अपनी फूड डिलीवरी सर्विसेज शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से की है। स्विगी ने बताया कि कंपनी ने श्रीनगर की आइकॉनिक डल लेक पर हाउसबोट्स तक खाना पहुंचाने के लिए अपनी सर्विसेज का विस्तार किया है।

स्विगी ने डिलीवरी के लिए शिकारा ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप की है।

स्विगी ने डिलीवरी के लिए शिकारा ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप की है।

  • कंपनी के डिलीवरी पार्टनर्स इन तैरती हाउसबोट्स तक पहुंचने के लिए शहर की फेमस शिकारा बोट्स का इस्तेमाल करेंगे।
  • स्विगी ने टूरिस्ट के आकर्षण स्थल पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए शिकारा ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप की है।
  • इन ऑपरेटरों को एक्सटेंडेड डिलीवरी टाइम के लिए मुआवजा भी दिया जाता है।
  • स्विगी ने 2022 में श्रीनगर में ऑपरेशन शुरू किया था।
  • कंपनी के प्लेटफॉर्म पर श्रीनगर के 300 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स शामिल हैं।

निधन (OBITUARY)

5. सिनेमैटेग्रॉफर गंगू रामसे का निधन हुआ: 7 अप्रैल को बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज सिनेमैटोग्रॉफर गंगू रामसे का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वे काफी वक्त से बीमार थे और उन्हें मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। गंगू रामसे हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर थे।

गंगू रामसे मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एफयू रामसे के सात बेटों में से एक थे।

गंगू रामसे मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एफयू रामसे के सात बेटों में से एक थे।

  • उन्होंने रामसे ब्रदर्स के बैनर तले 50 से ज्यादा फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी की।
  • इन फिल्मों में ‘वीराना’, ‘बंद दरवाजा’, ‘पुराना मंदिर’, ‘दो गज जमीन के नीचे’ जैसी कई हॉरर फिल्में शामिल हैं।
  • इसके साथ उन्होंने ऋषि कपूर के साथ ‘खोज’ जैसी क्लासिक फिल्म भी बनाई थी।
  • गंगू रामसे ने 1993 से 2001 तक टीवी शो ‘द जी हॉरर शो’ भी बनाया था।
  • इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरीज ‘सेटरडे सस्पेंस’, ‘नागिन’ और ‘जिम्बों’ के लिए भी काम किया था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

6. साउथ कोरिया ने दूसरी सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च की: 8 अप्रैल को साउथ कोरिया ने अपनी दूसरी सैन्य जासूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में प्रक्षेपित की है। इस सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर में स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया।

प्रक्षेपण के लगभग 45 मिनट बाद सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

प्रक्षेपण के लगभग 45 मिनट बाद सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

  • यह सैटेलाइट सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) सेंसर से लैस है।
  • जो माइक्रोवेव का इस्तेमाल करके किसी भी मौसम में डाटा कैप्चर कर सकता है।
  • इस सैटेलाइट को नॉर्थ कोरिया पर नजर रखने के लिए लॉन्च किया गया।
  • साउथ कोरिया ने 2025 तक पांच सैन्य जासूसी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित करने की योजना बनाई है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

09 अप्रैल का इतिहास: 1965 में आज के दिन ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ था। पाकिस्तान की सेना ने गुजरात के कच्छ में स्थित सरदार पोस्ट पर हमला कर दिया था। इस पोस्ट पर सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (CRPF) जवानों की संख्या बहुत कम थी। इस युद्ध में CRPF के 6 जवान शहीद हुए और 34 घायल हो गए थे।

CRPF जवानों की शहादत को याद करते हुए हर साल 'CRPF शौर्य दिवस' मनाया जाता है।

CRPF जवानों की शहादत को याद करते हुए हर साल ‘CRPF शौर्य दिवस’ मनाया जाता है।

  • 2013 में फ्रांसिसी सीनेट ने समलैंगिक विवाह संबंधी एक विधेयक को मंजूरी दी थी।
  • 2008 में नेपाल में संविधान सभा के लिए मतदान हुआ था।
  • 2005 में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की शादी कैमिला के साथ हुई थी।
  • 1999 में नाइजर के राष्ट्रपति इब्राहिम बारे मैनसारा की हत्या हुई थी।
  • 1988 में ली पेंग चीन के प्रधानमंत्री बने थे।
  • 1972 में सोवियत संघ और इराक ने फ्रेंडशिप ट्रीटी पर साइन किए थे।
  • 1955 में अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1953 में वॉर्नर ब्रदर्स ने पहली 3डी फिल्म ‘हाउस ऑफ वैक्स’ रिलीज की थी।
  • 1945 में यूनाइटेड स्टेट्स एटोमिक एनर्जी कमीशन की स्थापना की गई थी।
  • 1838 में लंदन में नेशनल आर्ट गैलरी खोली गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment