श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का भगवान शंकर को लेकर अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो को भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने एक्स हैँडल पर पोस्ट किया है। जिसमें वे अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया हे।
By Suresh Vaishnav
Publish Date: Thu, 17 Oct 2024 02:57:33 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Oct 2024 03:01:26 PM (IST)
HighLights
- श्योपुर विधानसभा से विधायक हैं बाबू जंडेल
- पहले भी कई बार दे चुके हैं विवादित बयान
- वीडियो को बताया जा रहा है एक साल पुराना
श्योपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। इंटरनेट मीडिया पर श्योपुर से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में विधायक बाबू जंडेल नशे की हालत में भगवान शिव के लिए अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे है। भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। विधायक के बयान के विरोध में हिंदू संगठनों ने श्योपुर आज प्रदर्शन किया और कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
वीडियो में विधायक ने भगवान शंकर के लिए कई आपत्तिजनक अपशब्दों का उपयोग किया। वीडियो में देखकर लगता है कि विधायक नशे की हालत में हैं। लेकिन यह पता नहीं चलता कि विधायक का यह वायरल वीडियो कब का है।
विधायक ने कहा कि कांटा छांटा गया है उनका वीडियो
वायरल वीडियो को लेकर विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि भगवान भोले नाथ उनके आराध्य है। मैं भगवान शिव की ही पूजा करता हूं। इस तरह की बात कहना तो दूर मैं सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वीडियो को कांट छांट कर रामनिवास रावत उन्हें बदनाम करने के लिए वायरल कर रहे है। यह वीडियो रक्षाबंधन के समय का है। मेरी कलाई पर राखी भी बंधी हुई है!
भोलेनाथ मेरे आराध्य, काट-छांटकर जारी किया वीडियो
मामले पर सफाई देते हुए विधायक बाबू जंडेल ने कहा- भोलेनाथ मेरे भी आराध्य हैं। मैं भगवान भोलेनाथ को पूजता हूं। इस तरह की बात कहना तो दूर, मैं सोच भी नहीं सकता। मैंने तो सिर्फ यह कहा था कि सिर्फ भोलेनाथ ऐसे भगवान हैं, जिनका लिंग पूजा जाता है।
विवादों से रहा है विधायक का पुराना नाता
- विधायक बाबू जंडेल अपने काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चित रहते हैं। जनवरी महीने में विधायक बाबू जंडेल श्योपुर में पशु पालकों और वनांचल के कार्यक्रम में काथा कि भाइयों, अगर अपनी सरकार आई तो आप चिंता मत करो। जंगल में बकरियों को जलाने वालों को मैं जिंदा जला दूंगा। अक्टूबर 2024 में कराहल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा- अगर यहां कांग्रेस नहीं जीती तो मैं अपना मुंह काला करवा लूंगा।
- अगस्त 2023 में श्योपुर में बारिश नहीं होने पर कहा था- श्योपुर की जनता से अपील है कि क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक को गधे पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाले तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश जरूर होगी। इसके अलावा मार्च 2023 में सब इंस्पेक्टर माधवी शाक्य को फोन पर गालियां दी थी। इसका ऑडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था और अब केस भी कोर्ट में चल रहा है।