केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने किसानों के लिए समर्थन मूल्य, मंडी जाने का खर्च सरकार द्वारा उठाने की बात की। इसके अलावा, बहनों-बेटियों को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण और डबल इंजन सरकार के विकास को लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 07:52:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 08:03:19 PM (IST)
HighLights
- शिवराज बोले- कांग्रेस की गारंटियां हिमाचल, कर्नाटक में फेल
- BJP सरकार ने हर महीने बहनों के खाते में डाले 1250 रुपये
- किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सरकार कर रही है प्रयास
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर : केंद्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। फसल को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदकर खेती को लाभ का धंधा बनाने का काम किया जा रहा। किसान भाइयों को जहां फसल का ज्यादा दाम मिले, वहां वे मंडी में जाकर बेच सकते हैं। उनके मंडी में आने-जाने का खर्च सरकार उठाएगी।
शिवराज ने यह बात विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में बुधवार को विजयपुर मंडी प्रांगण में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री जैसे ही मंच पर पहुंचे तो वही पुराने अंदाज में हाथ हिलाते हुए जनता का अभिवादन किया।
शासकीय नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण
केंद्रीय मंत्री चौहान ने मंच से कहा कि बहनों-बेटियों को शासकीय नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का हमारा जो संकल्प था, उस पर अमल किया गया है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद प्रदेश पर लगातार बरस रहा है। विजयपुर में भी जनता को यह विश्वास है कि विकास होगा तो भाजपा की सरकार ही करेगी।
कांग्रेस फुस्सी बम है, हिमाचल और कर्नाटक में उनकी गारंटियां फेल हो गईं।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/K9oY3RWnyr
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 6, 2024
कांग्रेस फुस्सी बम
उन्होंने कहा कि कहा-कांग्रेस फुस्सी बम है, हिमाचल और कर्नाटक में उनकी गारंटियां फेल हो गईं। कांग्रेस की सरकार इतने समय तक रही, लेकिन बहनों के खाते में कभी एक रुपया नहीं डाला। भाजपा सरकार द्वारा बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपये डाले जा रहे हैं। जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोर कसर नहीं छोड़ी है।