कूनो में चीता निर्वा ने ही खा लिए अविकसित बच्चे! शावकों के क्षत-विक्षत मिले शव का पोस्टमार्टम


कूनो नेशनल पार्क में चीता निर्वा के दो शावकों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। पोस्टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अविकसित शावकों को मादा चीता ने खा लिया हो। जांच के बाद मौत के असली कारण का पता चलेगा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 09:37:32 PM (IST)

Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 09:37:32 PM (IST)

चीता निर्वा के शावकों का मिला था शव। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. शावकों के शव क्षत-विक्षत हालत में पाए गए।
  2. पोस्टमार्टम और सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
  3. जांच रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में क्षत-विक्षत हालत में मिले चीता निर्वा के दो शावकों के शव का गुरुवार को तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। मौत कैसे हुई, इसकी जांच के लिए सैंपल भोपाल और जबलपुर लैब में भेजे जाएंगे।

यह आशंका जताई जा रही है कि शावकों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। ऐसे में यह हो सकता है कि अविकसित पैदा होने पर मादा चीता ने ही शावक खा लिए हों।

चीता स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेश गोपाल ने बताया कि चीता, बाघ, तेंदुआ यह ऐसे वन्यप्राणी होते हैं, जो बीमार होने पर अपने शावक को खा जाते हैं। मादा चीता निर्वा के मामले में भी ऐसा हो सकता है। अभी यह जांच का भी विषय है।

कूनो में चीता ने दिया था शावकों को जन्म

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता निर्वा ने शावकों को जन्म दिया था। इस खबर को सुनने के बाद सभी लोग काफी खुश हो गए थे। फिर इन शावकों के शव बुधवार को बाड़े में ही उस जगह क्षत-विक्षत पाए गए, जहां निर्वा काफी समय से मौजूद थी।

जांच के बाद पता चलेगा मौत का असली कारण

गुरुवार को तीन घंटे तक पोस्टमार्टम के बाद इनके सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। जांच के लिए भोपाल व जबलपुर लैब में भेजे जाएंगे। कूनो नेशनल पार्क की डीएफओ थिरुकुराल आर ने बताया कि शावकों की मौत कैसे हुई है, इसकी पुष्टि सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। अभी प्रबंधन कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।



Source link

Leave a Comment