कूनो में हुई झमाझम बारिश, चीतों को मिली राहत, वीडियो हुआ वायरल


प्रीमानसून की बारिश अंचल में हो रही है। पिछले दिनों कूनो में भी प्रीमानसून की झमाझम बारिश हुई। यह बारिश कूनो के वन्य जीवों के लिए राहत लाई है। बारिश के दौरान कूनों के वन्य जीवों में खासतौर से चीतों के लिए खास राहत वाली साबित हुई है। वन विभाग ने कूनो में हुई बारिश का वीडियो जारी किया है। कूनो प्रबंधन ने बताया कि, कूनो में हुई पहली बारिशकावीडियोजारीकिया।

By anil tomar

Publish Date: Sun, 23 Jun 2024 02:31:24 PM (IST)

Updated Date: Sun, 23 Jun 2024 02:31:24 PM (IST)

कूनो नेशनल पार्क में माता चीता व शावक आपस में मस्‍ती करते हुए

HighLights

  1. बारिश कूनो के वन्य जीवों के लिए राहत लाई है
  2. बारिश के दौरान कूनों के वन्य जीवों में खासतौर से चीतों के लिए खास राहत वाली साबित हुई है
  3. वन विभाग ने कूनो में हुई बारिश का वीडियो जारी किया है

श्योपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रीमानसून की बारिश अंचल में हो रही है। पिछले दिनों कूनो में भी प्रीमानसून की झमाझम बारिश हुई। यह बारिश कूनो के वन्य जीवों के लिए राहत लाई है। बारिश के दौरान कूनों के वन्य जीवों में खासतौर से चीतों के लिए खास राहत वाली साबित हुई है। वन विभाग ने कूनो में हुई बारिश का वीडियो जारी किया है।

कूनो प्रबंधन ने बताया कि, कूनो में हुई पहली बारिश खुशिहाली लाएगी। कूनो में हुई अच्छी बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है, वन्य जीव इस तरह से मौज मस्ती करने लगे हैं। मानो वह लंबे समय से बारिश के आने का इंतजार कर रहे हों। वन अमला भी बेहद खुश है क्योंकि, उनकी परेशानियां भी इस बारिश ने कम कर दी हैं। कूनो एनपी (नेशनल पार्क) में बारिश हुई। पालपुर, कुनो एनपी में एक लंबी, गर्म, कठिन गर्मी के बाद पहली बारिश पार्क में चीतों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत है। ग्रीष्मकालीन चुनौती शायद अब ख़त्म हो चुकी है। बारिश की शुरुआत मानसून की चुनौती की शुरुआत है और हम कूनो एनपी अपनी पूरी ताकत से इसका सामना करने के लिए तैयार हैं।



Source link

Leave a Comment