केंद्रीय विद्यालय की हर क्लास में 8-8 सीटें घटीं: राज्य बदलने पर प्राइवेट जॉब वालों के बच्चों को ट्रांसफर नहीं मिलेगा, एडमिशन एप्लिकेशन 15 अप्रैल तक


  • Hindi News
  • Career
  • 8 Seats Reduced In Each Class Of Kendriya Vidyalaya Check Revised Admission Details Here

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय विद्यालय (KV) ने हर क्लास में 8-8 सीटें कम कर दी हैं। KV की ओर से जारी एडमिशन नोटिफिकेशन में 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक हर क्लास में 40-40 सीटें होती थीं।

वहीं बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव किया है। प्राइवेट सेक्‍टर की नौकरी कर रहे पैरेंट्स का राज्य के बाहर ट्रांसफर होने पर बच्चों दूसरे राज्य के स्कूल में ट्रांसफर नहीं मिलेगा।

केंद्रीय विद्यालयों में हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। ऐसे में सीटें घटने से छात्रों और पैरेंट्स दोनों को मुश्किल होगी।

ज्यादा बच्चे होने से ध्यान नहीं दे पाते टीचर
जानकारों का कहना है कि KV में अधिक संख्या में छात्र होने से उन पर पूरे रूप से ध्यान दे पाना संभव नहीं होता है और उनकी क्षमता घट जाती है। इस कारण सीट में कटौती संबंधित यह निर्णय लिया गया है। हालांकि छात्र और परिजन में इसे लेकर निराशा है।

ट्रांसफर पॉलिसी का लाभ केवल सरकारी नौकरी वालों को
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। अगर पैरेंट्स का कहीं और ट्रांसफर होता है तो बच्चों को भी इंटर-स्टेट ट्रांसफर की सुविधा मिलती थी। अब इसमें बदलाव किया गया है।

पहले सीटें खाली होने पर सभी पैरेंट्स के बच्चों को ट्रांसफर की सुविधा थी। अब सिर्फ सरकारी नौकरी में पदस्थ पैरेंट्स के बच्चों को ही ये सुविधा मिलेगी। प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे लोगों के बच्‍चों को स्‍टेट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

15 अप्रैल तक कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन
KV में क्लास 1 मे एडमिशन का लिंक 1 अप्रैल से लाइव है। एडमिशन के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सेलेक्‍टेड स्‍टूडेंट्स की पहली लिस्‍ट 19 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद 29 अप्रैल और 8 मई को दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

बाकी कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इन कक्षाओं की लिस्‍ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस आधार पर 16 से 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे। एडमिशन की लास्‍ट डेट 29 जून है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से किए जा सकते हैं।

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं के एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगी। स्टूडेंट्स और पेरेंट‌्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें कर लें नोट
बाल वाटिका कक्षा 1 से 3 तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली सिलेक्टेड और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

KV के बारे में जानें
केंद्रीय विद्यालय भारत में सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूलों की एक प्रणाली है। ये सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करती हैं। इनमें डिफेंस और पैरामिलिट्री बलों के अधिकारी शामिल हैं। हालांकि, प्राइवेट नौकरी वाले पैरेंट्स के बच्‍चों को भी एडमिशन दिया जाता है।

केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा भारतीय शिक्षा मंत्रालय के तहत की गई थी। इनमें CBSE बोर्ड का सिलेबस लागू रहता है। इनका मैनेजमेंट केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा किया जाता है, जो शिक्षा मंत्रालय के अधीन है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment