खंडेलवाल वैश्य परिवार विजय नगर के तत्वावधान में गुरुवार को दिनेश खंडेलवाल स्मृति परिसर में समाजबंधुओं का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया। पारिवारिक वातावरण में समाजबंधुओं पर ड्रोन से पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। समारोह में मौजूद समाजबंधुओं ने सफा
.
खंडेलवाल वैश्य परिवार (केवीपी) के अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल एवं सचिव मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक शारदादेवी खंडेलवाल के मार्गदर्शन में इस दीपावली मिलन समारोह में 2 हजार से अधिक बंधुओं ने पूरी तरह से पारिवारिक वातावरण में समाज के प्रति किए जा रहे सेवा कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि संगठन द्वारा समाज की बेटियों के निशुल्क, लेकिन शाही विवाह और समाजबंधुओं के लिए एक हास्पिटल में रियायती दरों पर उपचार तथा हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई है।
समाजबंधुओं ने इस महोत्सव में शामिल होकर इन सेवाकार्यों को और आगे बढ़ाने पर भी विचार मंथन किया। सुपर-डुपर म्युजिकल तंबोला भी आकर्षण का केन्द्र रहा। शुरू में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। अंत में शारदा देवी खंडेलवाल ने आभार माना। विभिन्न खंडेलवाल संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने इस अवसर पर शारदा देवी खंडेलवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान भी किया।