चेहरे पर बाल होने की वजह से ट्रोल हुई: यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम ने शेयर किया मेकओवर वीडिया; दिया दमदार संदेश


  • Hindi News
  • Career
  • UP Board Topper Prachi Nigam Shares Makeover Video On Instagram Sends Powerful Message

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेहरे पर बाल होने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई UP बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची निगम एक बार फिर से इंटरनेट पर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह उनके मेकओवर का वीडियो है, जो इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर अनीश भगत के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर है। इस वीडियो में अनीश ने प्राची के ग्लोअप और मेकओवर वाला लुक शेयर किया है।

पेशेवर म्युजिशियन अनीश भगत ने प्राची के घर महमूदाबाद जाने, उनसे रूबरू होने और उनके मेकओवर की पूरी जर्नी का वीडियो व्लॉग इंस्‍टाग्राम पर डाला है।

प्राची ने लगाया मस्‍कारा, नेल पेंट
वीडियो में प्राची मस्कारा करते हुए, परफ्यूम लगाते, बाल संवारते और नेल आर्ट कराते हुए दिखाई दे रही हैं।

हालांकि, वीडियो के आखिर में एक ट्विस्ट है। मेकओवर के बाद प्राची जस की तस दिख रही हैं।

इसके बाद प्राची एक पॉवरफुल मैसेज देती हैं कि “डीयर विमन, किसी ऐसी चीज को ठीक करने की कोशिश मत करो, जो कभी खराब थी ही नहीं (Dear women, don’t try to fix something that was never broken)।”

प्राची की वायरल हुई फोटो

प्राची की वायरल हुई फोटो

मुझे अपने मार्क्स से फर्क पड़ता है, अपने चेहरे के बालों से नहीं : प्राची
10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जब प्राची की फोटो वायरल हुई, तब लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इस पर प्राची ने कहा था, ‘अगर मुझे किसी चीज से फर्क पड़ता है तो वो मेरे मार्क्स हैं, न की मेरे चेहरे पर मौजूद बाल।’

उन्होंने बताया कि मेरे परिवार, टीचर्स और दोस्तों ने कभी मेरे फेशियल हेयर को लेकर मेरा मजाक नहीं बनाया और न ही मैं कभी इस चीज को लेकर परेशान हुई।

बता दें कि प्राची ने इसी साल यूपी बोर्ड एग्जाम में 98.5% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment