उज्जैन में पिछले दिनों तेज बारिश के कारण महाकाल मंदिर के सामने महाराजवाड़ा की पुरानी दीवार गिरने की घटना के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे मकान जो जर्जर होकर गिरने की स्थिति में है, उन्हें जेसीब
.
नगर निगम के शिल्पज्ञ विभाग के निर्देश पर नगर निगम की गैंग ने शुक्रवार को पुराने शहर के गोला मंडी, दादा भाई नौरोजी मार्ग और फ्रीगंज क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित पुराना जर्जर अवस्था में पहुंच चुके गिराऊ मकान को गिराने की कार्रवाई की है। दोपहर में नगर निगम की टीम ने जेसीबी और गैंग की सहायता से चिंहित जर्जर भवनों का गिरने वाला हिस्सा हटाया है। बताया गया कि नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। आगे भी शहर में ऐसे मकान जो पुराने खंडहर होकर जर्जर स्थिति में पहुंच चुके है, उन्हें भी नगर निगम के अमले द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए गिराया जाएगा। गौरतलब है कि 27 सितंबर को महाकाल मंदिर के सामने स्थित पुराना महाराजवाड़ा भवन की बाउंड्रीवाल की पुरानी दीवार बारिश के पानी का भराव होने से गिर गई थी, जिसके कारण सड़क किनारे पूजन सामग्री की दुकान लगाने वाले दो लोगों की दबकर मौत हो गई थी। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनका इलाज अभी चल रहा है। इस घटना के बाद से ही नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही कई क्षेत्रों में रोड किनारे बैठकर दुकान लगाने वालो को हटाने की कार्रवाई की है। वहीं शुक्रवार को शहर के जर्जर गिरने की स्थिति वाले मकानों को जेसीबी व गैंग की सहायता से गिराने की कार्रवाई शुरू की है, जिससे किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना नही हो सके।