टीम इंडिया के सुपरफैन बोले- पाकिस्तान पर हावी भारत: वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया न मिले तो ट्रॉफी हमारी; विराट-बुमराह पर दिखाया भरोसा


स्पोर्ट्स डेस्क35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फैन्स ने माना कि टीम इंडिया 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है।

टीम इंडिया के सुपरफैन्स का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान पर हावी रहेगी। पिछले 2 ICC टूर्नामेंट में भारत ने ही मैच जीते, इसलिए इस बार भी दबाव पाकिस्तान पर ही ज्यादा रहेगा।

टीम इंडिया के 3 सुपरफैन नितिन जैन, प्रवीण बालुसु और रक्षित धर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के जरिए दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। जानते हैं इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से फैन्स को क्या उम्मीदें हैं…

भारत के मैच में सोशल मीडिया नहीं चलाते नितिन
सचिन तेंदुलकर के सुपरफैन नितिन जैन ने बताया, ‘टीम इंडिया से कोई भी प्लेयर जब फिफ्टी या सेंचुरी मारता था तो मैं सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पोस्ट करता था। लेकिन फोटो पोस्ट करते ही खिलाड़ी आउट हो जाता था। इसलिए मैंने डिसाइड किया कि अब भारत के मैच के दौरान सोशल मीडिया ही नहीं चलाऊंगा।’

वहीं धोनी के सुपरफैन प्रवीण टीम इंडिया के हर मैच से पहले गले में एक स्पेशल चैन पहनते हैं। इस पर धोनी का जर्सी नंबर-7 लिखा है। उनका मानना है कि जब टीम इंडिया से कोई चौका या छक्का मारता है तो उनके घर से कोई अपनी कुर्सी भी नहीं छोड़ता।

नितिन जैन (दाएं) ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।

नितिन जैन (दाएं) ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच देखना बहुत मजेदार अनुभव
तीनों फैन्स ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा कि भारत-पाक मैच के दौरान दोनों ही टीमों के फैन्स बहुत ज्यादा इमोशनल होकर ग्राउंड पहुंचते हैं। कई बार हीटेड मोमेंट्स हो जाते हैं, लेकिन फैन्स की कोशिश होती है तो बाउंड्री क्रॉस न हो, माहौल बातों पर ही खत्म हो जाए।

पाकिस्तान पर हावी रहेगी टीम इंडिया
फैन्स ने कहा कि 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर टीम इंडिया हावी रहेगी। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया 3 बार वनडे और टी-20 में पाकिस्तान को हरा चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप में तो टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया प्रेशर को ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल कर पाती है। इसीलिए टीम को ज्यादा मैचों में जीत मिलती है। यही ट्रेंड न्यूयॉर्क में भी देखने को मिलेगा और टीम इंडिया बड़ी जीत दर्ज करेगी।

प्रवीण बालुसु ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करेगी।

प्रवीण बालुसु ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करेगी।

भारत का सबसे बड़ा प्यार है वर्ल्ड कप
स्टार स्पोर्ट्स इन दिनों वर्ल्ड कप के लिए एक कैंपेन चला रहा। जिसमें वर्ल्ड कप को हर भारतीय फैन का सबसे बड़ा प्यार बताया। भारतीय फैन सड़क पर चलते हुए, काम करते हुए शेडो बैटिंग और बॉलिंग करते नजर आए। इस पर फैन्स ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स की क्रिएटिविटी शानदार है।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया न मिले तो कप जीतेगी टीम इंडिया
तीनों ही फैन्स ने एक नॉर्मल इंडियन फैन की तरह टीम इंडिया को ही चैंपियन बनने का दावेदार बताया। हालांकि टीम के सबसे बड़े चैलेंज के रूप में तीनों ने ऑस्ट्रेलिया को देखा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगर फाइनल में आए तो यह भारत के लिए बुरे सपने की तरह हो सकता है। हालांकि, रक्षित ने भरोसा जताया कि इस बार अगर भारत ने प्रेशर सिचुएशन हैंडल कर ली तो कप भी हमारा ही होगा।

रक्षित ने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बेहतर तरीके से प्रेशर हैंडल करेगी और ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देगी।

रक्षित ने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बेहतर तरीके से प्रेशर हैंडल करेगी और ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देगी।

विराट बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
नितिन ने बताया कि सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर होंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेंगे। रक्षित और प्रवीण ने भी बुमराह को ही टॉप विकेट टेकर बताया लेकिन दोनों के हिसाब से विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment