टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू की: खिलाड़ियों ने फोटोज शेयर कीं; 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है वॉर्म-अप मैच


स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने प्रैक्टिस के फोटोज शेयर किए हैं। वहीं बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया। खिलाड़ियों ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो जॉगिंग और फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं।

टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या टीम के साथ जुड़ गए हैं, उन्होंने मंगलवार को टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाया।

टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या टीम के साथ जुड़ गए हैं, उन्होंने मंगलवार को टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाया।

सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस सेशन की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस सेशन की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

भारत का पहला मैच आयरलैंड से
इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा।

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व : शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान।

अमेरिका में पहली बार होगा ICC टूर्नामेंट
अमेरिका को पहली बार ही किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2028 के ओलिंपिक गेम्स भी अमेरिका में ही होंगे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए ICC ने अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने को प्राथमिकता दी। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, यहां 2010 का टूर्नामेंट भी खेला गया था। 2022 में पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

वर्ल्‍डकप इंडेप्‍थ रिपोर्ट-3, अमेरिका में क्यों हो रहा टी-20 वर्ल्ड कप:दुनिया के सबसे अमीर देश में पॉपुलर होगा क्रिकेट, ICC को भी फायदा

ये साल 1751 का किस्सा है। ‘न्यूयॉर्क वीकली पोस्ट बॉय’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन और न्यूयॉर्क के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। न्यूयॉर्क ने मैच जीत लिया। ये किस्सा उन लोगों के लिए है, जो अभी तक ये सवाल पूछ रहे हैं कि अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप क्यों खेला जा रहा है। पूरी खबर…

वर्ल्‍डकप इंडेप्‍थ रिपोर्ट-4, IPL के बाद टी-20 वर्ल्डकप, भारत के लिए खतरा:अब तक 3 टूर्नामेंट खेले, तीनों बार ग्रुप स्टेज से बाहर​​​​​​​

मोहम्मद शमी की गेंद पर बाबर आजम ने लॉन्ग ऑन की दाईं ओर शॉट खेला और दो रन लेकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में खेले गए इस टी-20 मैच में भारत पर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। वर्ल्ड कप हिस्ट्री में यह पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment