स्पोर्ट्स डेस्क56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच खेला जाएगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 6 बजे (भारतीय समय) से होगा। अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार वेस्टइंडीज का सामना करेगी।
ग्रुप C में युगांडा का यह तीसरा और वेस्टइंडीज का दूसरा मैच होगा। युगांडा को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार और दूसरे में उसने पापुआ न्यू गिनी को हराया था। वहीं वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराकर जीत के साथ अभियान की शुरुआत किया।
ब्रैंडन किंग पिछले 12 महीनों में वेस्टइंडीज का टॉप स्कोरर
वेस्टइंडीज के लिए पिछले 12 महीने में ब्रैंडन किंग सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 16 मैचों में 539 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इस दौरान बॉलिंग में रोमारियो शेफर्ड सबसे आगे हैं।
युगांडा के टॉप स्कोरर हैं मुकासा
युगांडा के रोजर मुकासा पिछले 12 महीनों में 37 मैच खेलकर 927 रन बनवा चुके हैं। वह युगांडा के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, सेसाजी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने युगांडा के लिए टी-20 में शतक बनाया है। अल्पेश रामजानी पिछले 12 महीने में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
वेदर रिपोर्ट
गयाना 9 जून को सुबह बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना 65 फीसदी तक है। तापमान 30 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
पिच रिपोर्ट
PNG और युगांडा का मैच गयाना के प्रोविडेंस में पहले मैच में पिच पर लो स्कोरिंग मैच खेला। पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शेरफन रदरफोर्ड, आंद्रे रसल, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।
युगांडा : ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी (विकेट कीपर), रोजर मुकासा, रौनक पटेल, रियाजत अली शाह, दिनेश नकरानी, अल्पेश रामजानी, रॉबिन्सन ओबुया, बिलाल हसन, कॉसमास क्यवुता और हेनरी सेन्योंडो।