स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फ्रेंच आपने 2024 में सुमित नागल का पहले राउंड का मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।
भारत के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सुमित नागल फ्रेंच ओपन 2024 के पहले राउंड में दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी रूस के करेन खाचानोव से भिड़ेंगे। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम का यह मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। वर्ल्ड नंबर 94 नागल ने इस साल अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में सीधे प्रवेश प्राप्त किया।
नागल 2019 में प्रजनेश गुणेश्वरन के बाद फ्रेंच ओपन के मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय पहले भारतीय मेंस प्लेयर हैं।
सुमित (दाएं) ने नोवाक जोकोविच के साथ यह फोटो 21 मई को शेयर की थी। जोकोविच भी फ्रेंच ओपन 2024 में हिस्सा ले रहे हैं।
सुमित नागल का इस साल प्रदर्शन बेहतर रहा
सुमित नागल का इस साल प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर जीत के साथ शुरुआती की थी। इसके बाद, उन्होंने चेन्नई ओपन में जीत हासिल की और ATP रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई।
पहले राउंड में नडाल का सामना ज्वेरेव से
14 बार के चैंपियन राफेल नडाल का फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से सामना होगा। इवेंट का ड्रॉ गुरुवार को जारी किया गया। ज्वेरेव ने 2022 में फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल खेला था। ज्वेरेव उस मैच में टखने में चोट के कारण बीच में हट गये थे। फ्रेंच ओपन रविवार से शुरू हो रहा है।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
BCCI ने किसी ऑस्ट्रेलियन को कोच का ऑफर नहीं दिया:जय शाह ने ऐसी खबर का खंडन किया; पोंटिंग ने कहा था ऑफर मिला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह दावा किया था कि BCCI ने उन्हें टीम इंडिया के कोच बनने का ऑफर दिया है। हालांकि अब जय शाह ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। पूरी खबर…
IPL का दूसरा क्वालिफायर- RR vs SRH:राजस्थान ने 2 में से 1 और हैदराबाद ने 3 में से 2 क्वालिफायर-2 जीते; जानिए पॉसिबल-11
IPL 2024 में आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। पूरी खबर…