स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने 3 मैचों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है। यह टीमों को दबदबा दिखाने और 3-0 से सीरीज जीतने का मौका दे सकता है।
36 साल के अनुभवी स्पिनर ने ICC से कहा- ‘एक मैच के बजाए एक से अधिक मैचों का फाइनल टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सटीकता देगा।’ उनसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 3 मैचों का टेस्ट फाइनल कराने की बात कह चुके हैं।
नाथन लायन मौजूदा साइकल के 9 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।
बोले- टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट गेम से अलग
लायन ने कहा- ‘यह टूर्नामेंट गेम नहीं है, जिसमें आप 2 मुकाबले हारने के बाद आसानी से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको साइकल के 2 साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है, क्योंकि आप एक सत्र में टेस्ट मैच हार सकते हैं, लेकिन यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है। वैसे भी हमारे पास समय की कमी है और यह एक चुनौती होगी, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बदलना चाहूंगा।’
लायन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 187 विकेट हो चुके हैं।
लायन की मुख्य बातें…
- आप इंग्लैंड में एक, भारत में एक, ऑस्ट्रेलिया में एक मैच सकते हैं, इसलिए आपके पास सभी अलग-अलग स्थितियां हैं, लेकिन जाहिर है, इसका समय सब कुछ बदल देता है। मुझे नहीं लगता कि हम अगस्त के बीच में MCG पर उतरेंगे, बस इसे वहां रख रहे हैं।
- टेस्ट चैंपियनशिप का फॉर्मेट किसी सीरीज के डेड रबर्स ट्रेंड (बिना मतलब के मैच) को खत्म करता है और तय करता है कि हर मैच अहम हो, कॉम्प्टीशन बना रहे। 2 साल के साइकल में हर अंक महत्वपूर्ण हो।
- यह बहुत बड़ा है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक वर्ल्ड कप की तरह है। यह बड़ा वर्ल्ड कप है। जब आप 2 साल तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कॉम्पीट करते हैं, तो आपको हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
रोहित ने भी कही थी 3 मैच के फाइनल की बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सीजन का फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 3 मैचों के WTC फाइनल की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड से बाहर भी होना चाहिए। पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2021-23 के फाइनल में भारत को 209 रन से हराया था।