नई दिल्ली46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर के सीजन बेस्ट स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।
स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने के बाद जर्मनी चले गए हैं। वे वहां अपनी इंजरी पर डॉक्टर की सलाह लेंगे और तय करेंगे कि डायमंड लीग में हिस्सा लेना है या नहीं।
PTI ने नीरज के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि 26 साल के स्टार जेवलिन थ्रोअर कम से कम डेढ़ महीने तक भारत नहीं लौटेंगे। नीरज के जर्मनी जाने की पुष्टि पेरिस में भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के सूत्रों ने भी की है। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर का सीजन बेस्ट स्कोर करके सिल्वर मेडल जीता था।
डेढ़ महीने भारत नहीं लौटेंगे नीरज: पारिवारिक सूत्र
एक पारिवारिक सूत्र ने बताया, ‘चोपड़ा जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं। वे अगले डेढ़ महीने तक भारत नहीं लौटेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना पता है कि वह वहां (जर्मनी) एक डॉक्टर से सलाह लेंगे।’
जून में फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में जीत के बाद नीरज ने भी कहा था कि वे अपनी चोट पर ओलिंपिक के बाद डॉक्टर की सलाह लेंगे।
पेरिस में सिल्वर जीतने के बाद भी चोट का जिक्र किया था
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर जीतने के बाद भी अपनी चोट का जिक्र किया था और कहा था कि फाइनल इवेंट के दौरान मेरा ध्यान थ्रो से ज्यादा इंजरी पर था।
नीरज ने ग्रोइन की चोट के साथ 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। ओलिंपिक से पहले नीरज ने एडक्टर मांसपेशियों की समस्या के कारण एक महीने से ज्यादा का ब्रेक लिया था।
पेरिस ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा।
पहले भी जर्मनी में सलाह ली थी, ट्रेनिंग भी की
नीरज ने अपनी चोट के लिए पहले भी जर्मनी में एक डॉक्टर से सलाह ली थी। ओलिंपिक से पहले पिछले महीने उन्होंने जर्मनी के सारब्रुकेन में कुछ समय के लिए ट्रेनिंग भी की थी।
पेरिस ओलिंपिक फाइनल में नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट थ्रो किया।
डायमंड लीग पर फैसला लेंगे नीरज
डॉक्टर से चर्चा करने के बाद नीरज 14 सितंबर को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डाइमंड लीग फाइनल में खेलने या फिर न खेलने पर फैसला करेंगे। हालांकि, फाइनल्स में हिस्सा लेने के बाद उन्हें कम से कम एक डायमंड लीग में हिस्सा लेना होगा, जो 22 अगस्त को लुसाने में और 5 सितंबर को ज्यूरिख में होनी है।
नीरज के परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘उनकी टीम (कोच और फिजियो) उनकी स्थिति के अनुसार तय करेगी कि वे डाइमंड लीग प्रतियोगिता (और डाइमंड लीग फाइनल) में खेलेंगे या नहीं।’
बता दें कि नीरज ने सिर्फ एक डायमंड लीग में हिस्सा लिया है, जो 10 मई को दोहा में हुई थी। वहां वे चेक गणराज्य के मौजूदा डायमंड लीग ट्रॉफी विजेता याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। वे फाइनल पॉइंट्स टेबल में 7 अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।