नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. बिहार के हाजीपुर में 9 कांवड़ियों की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे
हाजीपुर में सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 कांवड़ियों की मौत हो गई। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ। सभी कांवड़िए डीजे ट्रॉली में थे। 15 सेकेंड तक शव ट्रॉली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद शव जलते रहे।
2. सावन के तीसरे सोमवार पर डमरू से गूंजेगी उज्जैन नगरी, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
सावन के तीसरे सोमवार पर आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। सवारी से पहले दोपहर 12 बजे शक्ति पथ पर 1500 डमरू वादक एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को बुलाया गया है। सवारी में महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में विराजित होंगे।
3. सेंसेक्स में 1,400 अंक से ज्यादा की गिरावट रही; 79,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 5 अगस्त को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा गिर गया था। फिर 1400 की गिरावट रहीं। फिलहाल ये 79,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 500 अंक की गिरावट है, ये 24,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मार्केट के गिरने की वजह ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की संभावना है। वहीं, अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ गई है।
4. 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, एवरेज से अब तक 20% ज्यादा बरसा मानसून
मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। बरगी, बाणसागर जैसे 10 बड़े बांध छलक उठे हैं। आज सोमवार को इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल में सुबह पानी गिरा। हरदा में जर्जर मकान की दीवार गिर गई। प्रदेश में डेढ़ महीने के अंदर 23.3 इंच बारिश हो चुकी है यानी एवरेज से अब तक 20 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है।
5. पेरिस ओलिंपिक में लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच आज, शूटर अनंत-महेश्वरी मिक्स्ड कैटेगरी में उतरेंगे
पेरिस ओलिंपिक में आज भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। उनका मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा। यह मैच शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य के अलावा, शूटर अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी भी मेडल इवेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी। गेम्स के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी 6 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। इनमें शूटिंग, टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन शामिल हैं।
6. इलेक्शन कमीशन बोला- चुनाव को बदनाम करने की कोशिश की गई, इलेक्टोरल डेटा और नतीजे सही
चुनाव आयोग ने 4 अगस्त को कहा कि अब तक के सबसे बड़े चुनाव को बदनाम करने के लिए झूठा कैंपेन चलाया जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव सबसे ज्यादा ट्रांसपेरेंट तरीके से कराए गए हैं। चुनाव के हर चरण में उम्मीदवारों और स्टेकहोल्डर्स को शामिल किया गया है। इलेक्टोरल डेटा और रिजल्ट कानून के तहत वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार है। दरअसल, 3 अगस्त को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि चुनाव की कांउटिंग में गड़बड़ी हुई है।
7. छात्राओं को निर्वस्त्र करने की आरोपी टीचर बोली- खुद को बचाने झूठे आरोप लगाए, अनुशासन नहीं रखेंगे क्या
इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले में जांच चल रही है। जिस टीचर पर आरोप है, उसका कहना है कि किसी को टॉयलेट में ले जाकर कपड़े नहीं उतरवाए। क्लास रूम के बाहर ही चेक किया। इस दौरान तीन और लेडी टीचर भी मौजूद थीं लेकिन सिर्फ मुझे ही टारगेट किया जा रहा है। टीचर ने कहा, ‘छात्राओं ने खुद को बचाने झूठे आरोप लगाए हैं। स्कूल में अनुशासन भी नहीं रखेंगे क्या?’
8. DRDO 200 अस्त्र मार्क-1 मिसाइल बनाएगा, वायु सेना ने प्रोडक्शन क्लीयरेंस दिया; 110KM रेंज
वायुसेना ने डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और भारत डायनामिक्स लिमिटेड को 200 नए अस्त्र मार्क-1 मिसाइल बनाने का प्रोडक्शन क्लीयरेंस दे दिया है। 110 किलोमीटर की इस एयर-टु-एयर मिसाइल का इस्तेमाल वायु सेना लंबे समय से कर रही है। इसे सुखोई-30 और तेजस फाइटर जेट के जरिए फायर किया जा सकता है। अस्त्र एमके-1 बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल है। यानी जहां किसी फाइटर जेट या अटैक हेलिकॉप्टर का पायलट नहीं देख सकता, वहां भी यह मिसाइल एकदम सटीक हमला करती है।
9. शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुना, दो महिलाएं गिरफ्तार; बोलीं-शिव जी ने सपने में आकर आदेश दिया
ग्वालियर के एक मंदिर में तीन महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुन दिया। लोग जब मंदिर पहुंचे तो ये देख हैरान रह गए। मंदिर में हंगामा होने लगा। बाद में पता लगा कि यह हरकत पास की ही राजीव आवास मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाली तीन महिलाओं ने की है। तीन में दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक महिला ने बताया कि उसे शिव जी ने सपने में ऐसा करने को कहा था।
10. तीसरी मंजिल के टावर से कूदी महिला, VIDEO; पति से विवाद के बाद दी जान
इंदौर में एक महिला ने तीसरी मंजिल पर बने टावर से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पति से किसी बात पर विवाद के बाद महिला ने ये कदम उठाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। लसूड़िया थाने के टीआई तारेश सोनी ने बताया- महिला का नाम अंगूरी बाई (25) है। पति से विवाद के बाद वह छत पर चली गई और वहां तीसरी मंजिल पर बने टावर पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। हादसे के समय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं मानी।