परशुराम सेना ने कराई पेंटिंग प्रतियोगिता: ‘जल ही जीवन’ विषय पर बच्चों ने बनाए चित्र, अतिथियों ने बांटे पुरस्कार – Tikamgarh News


शहर के हवेली रोड स्थित राजेश्वरी मंदिर में रविवार शाम 6 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय परशुराम सेना संगठन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में करीब 75 बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार बांटकर सम्

.

संगठन की सदस्य रश्मि शुक्ला ने बताया कि आज मोहिनी एकादशी के उपलक्ष्य राजराजेश्वरी मंदिर में पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें दो ग्रुप बनाए गए। पहले ग्रुप में 5 से 10 साल और दूसरे ग्रुप में 11 से 15 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया।

संगठन की अध्यक्ष नीतू द्विवेदी ने बताया कि ‘जल ही जीवन है’ विषय को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई। सभी बच्चों ने दिए गए विषय पर केंद्रित एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अभिषेक खरे मौजूद रहे। संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर कामना की।

इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेवा संगठन युवा इकाई के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, भावना मिश्रा, सीमा उपाध्याय, विनीता त्रिपाठी, जानकी पुरोहित, लक्ष्मी द्विवेदी, रजनी रावत, संगीता दुबे, गोलू मिश्रा, अरुण तिवारी, दुष्यंत तिवारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।



Source link

Leave a Comment