पहले अनऑफिशियल टेस्ट में विवाद: इंडिया-ए पर बॉल टैम्परिंग का आरोप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नाकारा


स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईशान किशन को अंपायर से बहस करने के लिए रिपोर्ट किया गया है। किशन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 32 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली इंडिया ए पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगे हैं। ये आरोप ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैके क्वींसलैंड में चल रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान लगे हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक स्टेटमेंट रिलीज कर इसे खारिज कर दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, की बॉल का शेप बिगड़ जाने की वजह से अंपायर ने बॉल बदली थी। मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी। विवाद तब हुआ, जब फील्ड अंपायर्स ने बॉल टैम्परिंग के आरोप में गेंद बदल दी। इस पर भारतीय खिलाड़ी अंपायर्स से बात करते नजर आए।

स्टंप माइक्रोफोन पर अंपायर शॉन क्रेग को यह कहते हुए सुना गया, ‘जब आप इसे (बॉल) खरोंचते हैं, तो हम गेंद बदल देते हैं। अब कोई चर्चा नहीं, खेल जारी रखें। यह बहस करने का विषय नहीं है।’ भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर पूछा कि क्या उन्हें नई गेंद से ही खेलना होगा, तो अंपायर ने कहा आप उसी गेंद से खेलेंगे।

अनऑफिशियल टेस्ट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आता है, लेकिन इसे ICC से मान्यता नहीं होती है। इसके आंकड़े ICC रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होते हैं।

बॉल बदलने के बाद फील्ड अंपायर शॉन क्रेग से बातचीत करते भारतीय खिलाड़ी।

बॉल बदलने के बाद फील्ड अंपायर शॉन क्रेग से बातचीत करते भारतीय खिलाड़ी।

ईशान किशन ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताई न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, विकेटकीपर ईशान किशन को अंपायर क्रेग के फैसले पर असहमति जताने के लिए रिपोर्ट किया गया है। किशन ने कहा, ‘यह मूर्खतापूर्ण निर्णय है।’ अंपायर ने कहा कि आप असहमति के लिए रिपोर्ट होंगे। यह अनुचित व्यवहार है। आपकी (टीम) की हरकतों की वजह से हमने गेंद बदली।

भारतीय खिलाडियों पर नहीं लगेगा बन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेटमेंट में बताया की ईशान किशन और अन्य खिलाड़ियों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। मैच रेफरी ने किसी को भी दोषी नहीं पाया है। आचार संहिता के अनुसार, यदि इंडिया ए को जानबूझकर गेंद की कंडीशन में बदलाव करते हुए पाया जाता है, तो इसमें शामिल खिलाड़ियों को बैन किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मुकाबला इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली और 3 विकेट खोकर 225 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए।

———————————————————–

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी में 195 पर ऑलआउट

इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहली पारी में 195 पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए पहली पारी में 107 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की लीड हासिल हुई। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment