प्रतिबंध के बाद अल्जारी जोसेफ की विंडीज टीम में वापसी: कप्तान शाई होप से बहस की थी; ​​​​​​रसेल चोटिल, शमर स्प्रिंगर को मौका


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही वेस्टइंडीज टीम में तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की वापसी हो गई है। इसके अलावा शमर स्प्रिंगर को मौका दिया गया है। जोसेफ 2 मैचों के प्रतिबंध से वापसी कर रहे हैं, जबकि शमर को चोटिल आंद्रे रसेल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

जोसेफ को मैच के दौरान कप्तान शाई होप से बहस करने के लिए बैन किया गया था। विंडीज की टीम ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से और दूसरा मैच 7 विकेट से गंवाया था। सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा।

आंद्रे रसेल की टखने में चोट मिली जानकारी के अनुसार आंद्रे रसेल के बाएं टखने में चोट हैं। इस वजह से वे बाकी के तीन मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बताया कि रसेल 9 नवंबर को ब्रिजटाउन में पहले मैच के दौरान इंजर्ड हुए। उनकी जगह ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर लेंगे।

आंद्रे रसेल की बायें टखने में चोट है।

आंद्रे रसेल की बायें टखने में चोट है।

स्प्रिंगर के शामिल होने से कप्तान पॉवेल के पास होंगे विकल्प स्प्रिंगर के शामिल होने से टीम के पास बॉलिंग में विकल्प भी उपलब्ध हो गया है। स्प्रिंगर ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अब तक अपने दो मैचों में 25 रन देकर 1 और 24 रन देकर 1 विकेट लिया है।

शमर स्प्रिंगर ने अब तक खेले दो टी-20 मैचों में 2 विकेट लेने के साथ ही 116 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं।

शमर स्प्रिंगर ने अब तक खेले दो टी-20 मैचों में 2 विकेट लेने के साथ ही 116 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं।

विंडीज ने 2-1 से जीती सीरीज वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। टीम ने 3 मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले को 8 विकेट से हराया। पढ़ें पूरी खबर

वेस्टइंडीज टी20 टीम-

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

——————————————

टी-20 क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

IND vs SA तीसरा टी-20 आज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज सेंचुरियन में खेला जाएगा। सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, टॉस रात 8 बजे होगा। भारत यहां 6 साल बाद टी-20 मैच खेलेगी, 2018 में टीम को होम टीम से हार मिली थी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment