- Hindi News
- Career
- Vacancy For Territory Sales Manager In Vi, All Graduates Can Apply, 1 Year Experience Required
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर, Vi ने टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को दिए गए टेरिटरी में कंपनी को मार्केट लीडर बनाने के लिए सेल्स का मैनेजमेंट करना होगा। इससे कंपनी के ग्रॉस नंबर और रेवेन्यू में ग्रोथ होगा।
डिपार्टमेंट :
- सेल्स या मास रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- चैनल पार्टनर्स के लेवल पर डिस्ट्रिब्यूशन स्ट्रेटजी बनाकर सभी प्रोडक्ट्स जैसे- प्रीपेड/पोस्ट-पेड, डेटा, VAS और हैंडसेट के सेल्स टार्गेट को पूरा करना।
- डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के जरिए एक्विजीशन के क्वालिटी को मॉनिटर करना।
- नॉर्म्स को फॉलो करते हुए रिटेल में स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
- सेल्स को ड्राइव करने और मार्केट में क्रेडिबिलिटी बनाने के लिए चैनल पार्टनर्स के साथ प्रमोशनल एक्टिविटी एग्जिक्यूट करना।
- रेवेन्यू टार्गेट्स को पूरा करना।
- मौजूदा और नए रिजन में आउटलेट की संख्या बढ़ाकर रिटेल विस्तार टार्गेट पूरा करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
प्रोफेशनल स्किल्स :
- डेटा एनालिटिक्स और प्रॉसेस इंप्रूवमेंट।
- एक्सेल का नॉलेज और प्रजेंटेशनल स्किल्स।
एक्सपीरियंस :
- इस पोस्ट पर सेलेक्टेड कैंडिडेट के पास 1 से 4 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- यह एक्सपीरियंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लानिंग और चैनल इंप्लीमेंटेशन में होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Vi में टेरिटरी सेल्स मैनेजर की सलाना सैलरी 2.4 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज सलाना सैलरी 6.6 लाख रुपए तक हो सकती है।
जरूरी स्किल्स :
- लगातार सीखने की कला होनी चाहिए।
- टीम कमिटमेंट को बिल्ड करना।
- निर्णय लेने और रिजल्ट देने में लीड करना।
- स्ट्रेटजिक और ऑर्गनाइजेशन रिलेशनशिप बिल्ड करना।
- एनालिटिकल थिंकिंग होनी चाहिए।
- प्रोडक्ट सर्विसेस और टेक्नोलॉजी का अच्छा नॉलेज होना चाहिए ताकि कंज्यूमर को नेगोसिएट किया जा सके।
- प्रॉब्लम सॉल्विंग होना जरूरी।
- सेल्स की प्लानिंग का नॉलेज होना चाहिए।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन उदयपुर, राजस्थान है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi), आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह की पार्टनरशिप है। यह भारत की अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। Vi एक आल इंडिया इंटीग्रेटेड GSM ऑपरेटर है, जो 2G, 4G, LTE एडवांस्ड, VoLTE, 5G और VoWiFi सर्विसेस देता है। 30 जून 2023 तक, Vi का सब्सक्राइबर बेस 221.4 मिलियन था, जो इसे भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल कम्युनिकेशंस नेटवर्क और दुनिया का 11वां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क बनाता है।
खबरें और भी हैं…