माचना तट पर होंगे तीन दिवसीय आयोजन: जनप्रतिनिधियों ने बनाई अभिनंदन कार्यक्रम की रूपरेखा – Betul News



 जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह।

बैतूल में मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति और वंदे मातरम समिति ने आज माचना घाट पर जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें शहर के अन्य 25 समितियों ने भी हिस्सा लिया। ये संस्थाएं पर्यावरण के साथ ही अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्यों में जुटी हुई ह

.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डीडी उईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर का शाल और श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौड़, भाजपा नेता अतीत पवार, कश्मीरी लाल बत्रा, बसंत मकोड़े सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में जनप्रतिनिधियों ने माचना नदी की पूजा-अर्चना की। अपने उद्बोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नगर में उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति सतत कार्य कर रही है। इसीलिए आगामी दिनों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा समितियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

तीन दिन होंगे आयोजन दीपावली मिलन समारोह व अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक आनंद प्रजापति ने बताया कि आगामी 13 से 15 नवंबर तक माचना के तट पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग जारी रखें। संयोजक आनंद प्रजापति ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर माचना तट पर दीपदान का आयोजन हमेशा से होता आ रहा है। इस बार तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहले दिन 13 नवंबर को जागराता, 14 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 15 नवंबर को दीपदान का कार्यक्रम होगा।



Source link

Leave a Comment