नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष राव बहादुर सिंह के साथ बुधवार की शाम मारपीट हो गई। घटना के बाद मुंगवानी थाने के सामने पहुंचकर राव बहादुर सिंह ने एक वीडियो बनवाया और उसमें भाजपा समर्पित कथित लोगों
.
वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘मैं राव बहादुर सिंह लोधी जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जिला नरसिंहपुर आज मेरे ऊपर हमला हुआ है, हमला गिट्टी क्रेशर पर हुआ यह कोई झामर के पंडित लोग चलाते हैं। इनने मेरी गाड़ी को रोका और मुझे कट्टा दिखाया। मुझसे बोले कि मुझे गोली मार देंगे, मेरा फोन छीनने की कोशिश की और मुझे लाठियों से मारा, जिससे मेरे पैर में चोट आई है। मैंने हाथों से लाठियों को छेड़ा जिससे मेरे हाथ भी फटे हुए हैं, भाजपा समर्पित लोगों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की इसके लिए मैं खुद भी शार्मिंदा हूं।
राव बहादुर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं विहिप के सदस्यों और समर्थकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
थाना मुंगवानी अंतर्गत मारपीट की घटना में एसपी अमित कुमार ने संज्ञान लेकर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है, जिसके बाद गवाहों और पीड़ित के कथन लिए गए। कथनों मे विरोधाभास होने से जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।