मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी बड़ी सौगात, 115 करोड़ की बोनस राशि देने का किया ऐलान


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

By Paras Pandey

Edited By: Paras Pandey

Publish Date: Thu, 22 Aug 2024 06:15:10 PM (IST)

Updated Date: Thu, 22 Aug 2024 06:15:10 PM (IST)

श्योपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि वितरण करने के साथ ही ₹38 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।

मध्यप्रदेश में संभागवार ‘रीजनल इंडस्ट्री समिट’ का आयोजन हो रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि अब तक लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री समिट आयोजित की जाएगी। इससे मुरैना, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर सहित पूरे संभाग में निवेश के नए कार्य प्रारंभ होंगे, जिससे रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे।



Source link

Leave a Comment