मुरैना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना में मिर्च मसाले से लेकर बेसन, मैदा व अन्य सामान खुले रूप में बेचा जा रहा है। यह सामान लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। लेकिन मुरैना जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग इन व्यापारियों पर कोई कारवाई नहीं करता। विभाग के अधिकारी इन प्रतिष्ठानों पर जाकर पैक्ड पदार्थों के सैंपल लेकर आते हैं और खाना पूर्ति में लगे रहते है। मंगलवार को भी विभाग के अधिकारी जौरा कस्बे में पहुंचे और दुकानों पर से पैक्ड पदार्थों के सैंपल लेकर लौट आए।
बता दें कि, खाध विभाग द्वारा भले ही मिलावटी पदार्थों व