मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बंगाल में रेप पीड़ित की मौत पर फांसी; कंधार वेबसीरीज- आतंकियों के असली नाम दिखेंगे; मोदी ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय PM


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; West Bengal Anti Rape Bill | Mamata Banerjee

6 घंटे पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर एंटी रेप बिल को लेकर है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में यह बिल पास हो गया। बिल में पीड़िता के कोमा में जाने या मौत होने पर दोषी को 10 दिन में फांसी दिए जाने का प्रावधान है। वहीं दूसरी खबर कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज IC814 की है, विवाद के बाद नेटफ्लिक्स ने सीरीज में हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम शामिल कर दिए।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

1. कोलकाता हाईकोर्ट में आरजी कर मेडिकल-कॉलेज में हुए वित्तीय गड़बड़ी केस की सुनवाई होगी। यहीं ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था।

2. राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे। वह यहां दो चुनावी रैली करेंगे। पहली रैली कश्मीर के अनंतनाग में, दूसरी – जम्मू के संगलदान इलाके में होगी।

3. PM मोदी के ब्रुनेई दौरे का दूसरा दिन। एनर्जी समझौता हो सकता है। प्रधानमंत्री शाम को सिंगापुर रवाना होंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. नेटफ्लिक्स ने विवाद के बाद वेब सीरीज IC814 में बदलाव किया: हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम शामिल किए

इस सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब 'फ्लाइट इन टु फियर- द कैप्टंस स्टोरी' से ली गई है।

इस सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब ‘फ्लाइट इन टु फियर- द कैप्टंस स्टोरी’ से ली गई है।

नेटफ्लिक्स ने विवादित वेब सीरीज IC 814- द कंधार हाईजैक में मंगलवार (3 सितंबर) को बदलाव कर दिए। अब सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में ही हाईजैकर्स के रियल और कोड नाम दिखेंगे। सीरीज में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद था और इसे बैन करने की मांग की गई थी। इस पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजकर सफाई मांगी थी।

आतंकियों के नाम भोला’ और ‘शंकर’ थे: सीरीज में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान रियल नामों की बजाय, कोड नेम जैसे बर्गर, चीफ, शंकर और भोला इस्तेमाल करते नजर आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘IC 814’ में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है। IC 814 सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास: पीड़ित के कोमा में जाने या मौत होने पर दोषी को 10 दिन में फांसी

विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार की ओर से यह बिल पेश किया।

विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार की ओर से यह बिल पेश किया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को एंटी रेप बिल पास हो गया। नए कानून के तहत रेप केस की 21 दिन में जांच पूरी करनी होगी। इसके अलावा पीड़ित के कोमा में जाने या मौत होने पर दोषी को 10 दिन में फांसी की सजा होगी। भाजपा ने भी बिल का समर्थन किया है।

बिल पास हुआ, अब आगे क्या: इस बिल को अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024 (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) नाम दिया गया है। बिल को अब राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। उसके बाद यह राष्ट्रपति के पास जाएगा। दोनों जगह पास होने के बाद यह कानून बन जाएगा।

क्यों लाना पड़ा यह बिल: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर हुआ था। इसके बाद देशभर में डॉक्टरों और राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि वो राज्य में रेप जैसे अपराध के लिए सख्त कानून बनाएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री को भी इसके लिए दो बार चिट्‌ठी लिखी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. हरियाणा में कांग्रेस-AAP में गठबंधन हो सकता है: राहुल ने कमेटी बनाई, स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी मीटिंग हुई। राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए।

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी मीटिंग हुई। राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन हो सकता है। केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं से इस बारे में पूछा। पार्टी ने गठबंधन के लिए केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में दीपक बाबरिया, अजय माकन और भूपेंद्र हुड्डा की कमेटी बनाई है।

कांग्रेस-AAP ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था: दोनों ही पार्टियां चंडीगढ़ मेयर और लोकसभा चुनाव में साथ आने का फॉर्मूला दोहराना चाहती हैं। कांग्रेस-आप ने चंडीगढ़ में नगर निगम और लोकसभा चुनाव जीता था। राज्य में दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया था। राज्य की कुल 10 सीटों में से कांग्रेस ने 9 और AAP ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस 5 सीटें जीतीं, लेकिन आप कुरूक्षेत्र सीट हार गई थी।

गठबंधन के पीछे तीन कारण :

1. विपक्ष के वोट न बंटे। इससे पहले गुजरात में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ी थीं, जहां कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ।

2. हरियाणा पंजाब से सटा हुआ है। जहां AAP की सरकार है। ऐसे में बॉर्डर सीट पर AAP के प्रभाव से कांग्रेस के वोट कट सकते हैं। उसका भी नुकसान हो सकता है।

3. राहुल गांधी विपक्षी एकता को भी जिंदा रखना चाहते हैं, वे दिखाना चाहते हैं कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. कोलकाता रेप-मर्डर, पूर्व प्रिंसिपल 8 दिन की CBI कस्टडी में; भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुआ था

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य तीन लोगों को भ्रष्टाचार मामले में 2 सिंतबर को गिरफ्तार किया गया था।

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य तीन लोगों को भ्रष्टाचार मामले में 2 सिंतबर को गिरफ्तार किया गया था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य 3 लोगों को 8 दिन की CBI कस्टडी में भेजा दिया गया है। CBI ने इन्हें अलीपुर कोर्ट में मंगलवार (3 सितंबर) को पेश किया। इन लोगों को 2 अगस्त को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग ने घोष को सस्पेंड किया: इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि संदीप घोष के खिलाफ जारी कानूनी कार्रवाई के चलते सस्पेंड किया जा रहा है। इससे पहले 28 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने संदीप घोष की सदस्यता रद्द कर दी थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. गुजरात में कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा: दो जवानों की बॉडी मिली:एक क्रू मेंबर रेस्क्यू, एक लापता
गुजरात के पोरबंदर तट के पास इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ध्रुव) अरब सागर में गिर गया। हेलिकॉप्टर पर सवार 4 में से 2 क्रू मेंबर्स की बॉडी मिल गई है। एक लापता हैं। एक को बचा लिया गया है। हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है। घटना 2 सितंबर की है। ICG ने 3 सितंबर को हादसे की जानकारी दी।

सर्च के लिए 4 जहाज और 2 विमान भेजे : हेलिकॉप्टर पोरबंदर तट से 45 किलोमीटर दूर कार्गो शिप पर रेस्क्यू मिशन के लिए गया था। हेलिकॉप्टर पर 2 पायलट और 2 गोताखोर सवार थे। इनमें से 1 गोताखोर को बचा लिया गया है। कोस्ट गार्ड ने बताया तलाश के लिए 4 जहाज और 2 विमान भेजे गए हैं। ALH ध्रुव ने हाल ही में गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 67 लोगों का रेस्क्यू किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. PM मोदी 2 दिन के दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे, क्राउन प्रिंस ने रेड कार्पेट वेलकम किया, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे। एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका रेड कार्पेट वेलकम किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी उनका स्वागत किया।

किसी भारतीय PM का पहला ब्रुनेई दौरा: दोनों देशों के बीच 2024 में राजनयिक संबधों के 40 साल पूरे हुए हैं। PM मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल-बोल्कैया के निमंत्रण पर यहां आए हैं। यहां उनका दुनिया के सबसे बड़े महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ में भी स्वागत किया गया।

आलीशान जिंदगी जीते है ब्रुनेई के सुल्तान: बोल्कैया ब्रुनेई के 29वें सुल्तान हैं। 1984 में अंग्रेजों के जाने के बाद से वे ब्रुनेई के प्रधानमंत्री पद पर भी हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद बोल्कैया सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा हैं। उन्होंने 2017 में 50 साल राज करने पर गोल्डन जुबली मनाई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती: सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया

बांग्लादेश ने मंगलवार को रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती है। दोनों के बीच अब तक 6 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें 5 में पाकिस्तान ही जीता था।

बांग्लादेश ने ऐसे जीते दोनों टेस्ट मैच: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रावलपिंडी में खेला गया। मैच के आखिरी दिन नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश के लिए लिट्टन दास ने पहली पारी में शतक लगाया। पहले टेस्ट में भी बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह बांग्लादेश की पहली जीत थी। दोनों टीमों ने साल 2001 में पहली बार टेस्ट खेला था।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

1. क्राइम: हरियाणा में छात्र को गो तस्कर समझकर मार डाला: गोरक्षकों ने 30km कार का पीछा किया; पांचों आरोपियों ने सरेंडर किया (पढ़ें पूरी खबर)

2. मानसून ट्रैकर: तेलंगाना-आंध्र में बारिश-बाढ़ से 33 की मौत, 432 ट्रेनें कैंसिल; 23 राज्यों में आज बारिश की संभावना, गुजरात में रेड अलर्ट (पढ़ें पूरी खबर)

3. नेशनल: स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी चीरहरण की फोटो शेयर की: मारपीट मामले में केजरीवाल के PA बिभव को जमानत मिलने के बाद किया पोस्ट (पढ़ें पूरी खबर)

4. नेशनल: राहुल ने ट्रैकमैन से मुलाकात की: बोले- रेलवे को सुरक्षित रखने वालों के लिए सिस्टम में न प्रमोशन है, न इमोशन, ट्रैकमैन सबसे ज्यादा उपेक्षित (पढ़ें पूरी खबर)

5. कोर्ट: CBI केस में केजरीवाल की हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ी: राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया; CM को समन जारी (पढ़ें पूरी खबर)

6. पॉलिटिक्स: कांग्रेस के 32 और उम्मीदवार फाइनल, सैलजा-सुरजेवाला की सीटें रोकीं: विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर बोले प्रभारी बाबरिया- कल बताएंगे (पढ़ें पूरी खबर)

7. नेशनल: राजौरी में आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की: सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा; कल सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर अटैक में जवान शहीद हुआ था (पढ़ें पूरी खबर)

8. इंटरनेशनल: रूस ने यूक्रेन पर 2 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं: दावा- 41 की मौत, 180 लोग घायल; अस्पताल समेत कई इमारतों पर हमला, मलबे में दबे लोग (पढ़ें पूरी खबर)

9. पेरिस पैरालिंपिक: दीप्ति जीवांजी ने 400 मीटर में ब्रॉन्ज जीता: दीप्ति पैरालिंपिक गेम्स के ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट बनीं (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

अमेरिकी व्यक्ति ने 10 मिनट में सबसे ज्यादा हॉट डॉग खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

अमेरिका के जॉय चेस्टनट ने हॉट डॉग खाते हुए कई बार पानी भी पिया।

अमेरिका के जॉय चेस्टनट ने हॉट डॉग खाते हुए कई बार पानी भी पिया।

अमेरिका के जॉय चेस्टनट ने 10 मिनट में सबसे ज्यादा हॉट डॉग खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। चेस्टनट ने तय समय में 83 हॉट डॉग खाए। जबकि उनके कॉम्पिटिटर जापान के कोबायाशी सिर्फ 67 हॉट डॉग ही खा सके। जॉय ने अपना 2021 में बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ा, जब उन्होंने 76 हॉट डॉग खाए थे। जॉय और कोबायाशी दोनों लंबे अरसे से ऐसे कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते रहे हैं। पिछले 15 सालों में पहली बार दोनों आमने-सामने थे।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

1. क्या वीजा के लिए 40 दिन बंधी रही अमेरिकी महिला: पति के टॉर्चर की थ्योरी झूठी निकली, जंगल में मिली ललिता की कहानी

2. भास्कर एक्सप्लेनर- क्या अब भारत पर परमाणु हमला नहीं हो सकता: INS अरिघात से मजबूत हुआ न्यूक्लियर ट्रायड; चीन को किस बात का डर

3. सेहतनामा- मंकीपॉक्स के बाद फैल रहा एक नया वायरस: यह डेंगू की तरह, अमेरिका में 8000 से ज्यादा केस, जानें लक्षण और इलाज

4. जरूरत की खबर- महिला सुरक्षा से जुड़े 6 जरूरी ऐप: अपने फोन में जरूर रखें, इमरजेंसी यूज करना सीखें, जानें इससे जुड़े जरूरी फीचर

5. स्पॉटलाइट- इंसास के मुकाबले कितनी बेहतर है SIG-716: हर मिनट 685 राउंड फायरिंग कर सकती है, भारत के पास और कितनी खतरनाक असॉल्ट राइफल्स

6. भास्कर इंटरव्यू- दुष्यंत चौटाला बोले-BJP का प्रोपेगैंडा सफल नहीं होगा: हमारा विरोध वो लोग कर रहे, जिनके लिए हम चैलेंज हैं; हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी

7. ग्राउंड रिपोर्ट- बागपत में मुशर्रफ की आखिरी जमीन भी नीलाम होगी: उनकी मां इसी गांव में दुल्हन बनकर आई थीं, यहां आने की आखिरी इच्छा अधूरी रही

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Comment