- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Anurag Thakur | Tirzepatide Injection
2 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर वायनाड में हुए लैंडस्लाइड की रही, जिसमें अब तक 151 लोग मारे जा चुके हैं। एक खबर संसद के मानसून सत्र की रही, जिसमें बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बीच बहस हुई।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ED केस में न्यायिक हिरासत खत्म होगी। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. वायनाड में 4 घंटे में 4 लैंडस्लाइड, 151 मौतें, 220 लापता; सेना-एयरफोर्स रेस्क्यू में जुटी
केरल के वायनाड में भारी बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुए लैंडस्लाइड में 4 गांवों के पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं। हादसे में अब तक 151 लोगों की मौत हुई है, 220 लापता हैं। रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF को लगाया गया है। केरल सरकार ने राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
इन्हीं इलाकों में 5 साल पहले लैंडस्लाइड से 17 मौतें हुईं: वायनाड के 4 गांव- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड हुई है। 5 साल पहले 2019 में भी भारी बारिश की वजह से इन्हीं गांवों में लैंडस्लाइड हुई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी। 5 लोगों का आज तक पता नहीं चला। 52 घर तबाह हुए थे।
केरल में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आज राहुल और प्रियंका वायनाड जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह उन्हें लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। उन्होंने जल्द ही वायनाड जाने की बात कही है।
वायनाड में लैंडस्लाइड की वजह: वायनाड, केरल के नॉर्थ-ईस्ट में है। यह केरल का एकमात्र पठारी इलाका है। यानी मिट्टी, पत्थर और उसके ऊपर उगे पेड़-पौधों के ऊंचे-नीचे टीलों वाला इलाका। केरल का 43% इलाका लैंडस्लाइड प्रभावित है। वायनाड की 51% जमीन पहाड़ी ढलाने हैं। यहां लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. मानसून सत्र का 7वां दिन: राहुल-अनुराग ठाकुर में बहस; सीतारमण बोलीं- मंत्री के हलवा बांटने की परंपरा UPA लाई
संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। अखिलेश यादव ने भी अनुराग ठाकुर और केंद्र सरकार पर तंज कसा। वहीं निर्मला सीतारमण ने बजट पर सांसदों के पूछे गए सवालों का जवाब दिया। संसद में क्या हुआ सिलसिलेवार पढ़िए…
- अनुराग ठाकुर बोले- जिसकी जाति का पता नहीं, वे जनगणना की मांग कर रहे अनुराग ने राहुल का नाम लिए बिना कहा, ‘आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसकी जात का पता नहीं, वो गणना की बात करता है।’
- राहुल बोले- अनुराग ने गाली दी, उनसे माफी नहीं चाहिए राहुल गांधी ने कहा, ‘जो भी दलितों की बात उठाता है उसे गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए। हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे।’
- अखिलेश यादव बोले- UP को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले, और कुछ नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘आपने बड़ा सपना दिखाया मेक इन इंडिया। UP से सबसे ज्यादा सांसद आते हैं। हमें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला। सिर्फ प्रधानमंत्री मिले हैं। न हमें IIM मिला, न IIT मिली। सरकार ओर से कोई नई संस्था या योजना नहीं दी गई।’
- सीतारमण बोलीं- 2009-10 में बजट भाषण में 26 राज्यों का नाम नहीं लिया सीतारमण ने कहा, ‘वित्त मंत्री के हलवा बांटने की परंपरा UPA सरकार मे शुरू हुई थी। तब किसी ने नहीं पूछा कि बजट बनाने वाले अफसरों में SC-ST, OBC कितने हैं। अगर किसी राज्य का नाम नहीं लिया गया तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसे विकास के लिए पैसा नहीं मिलेगा। 2004-05 के बजट भाषण में 17 राज्यों का नाम नहीं लिया गया था। क्या बाकी राज्यों को पैसा रोक दिया था? 2009-10 में 26 राज्यों का नाम नहीं लिया गया था।’
- संसद में जम्मू-कश्मीर का बजट पास, पिछले साल के मुकाबले 110 करोड़ कम संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का 5वां पूर्ण बजट पेश किया। इसे ध्वनि मत से पारित किया गया। जम्मू-कश्मीर के लिए 1 लाख 18 हजार 390 करोड़ रुपए का बजट पेश हुआ है। बीते साल यह 1 लाख 18 हजार 500 करोड़ रुपए था। इस साल इसमें 110 करोड़ की कमी आई है।
3. पेरिस ओलिंपिक में भारत को दूसरा मेडल, मनु-सरबजोत को पिस्टल शूटिंग मिक्स्ड में ब्रॉन्ज
ब्रॉन्ज मेडल के साथ मनु भाकर और सरबजोत सिंह।
भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अपना दूसरा मेडल जीता है। शूटर मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट का ब्रॉन्ज जीता। दोनों ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर हैं। उन्होंने 28 जुलाई को 10 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था। मनु से पहले एंग्लो-इंडियन रेसर नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत के लिए 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 2 मेडल जीते थे।
पेरिस ओलिंपिक गेम्स के 5वें दिन भारतीय प्लेयर्स 6 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें शूटिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और आर्चरी शामिल हैं।
4. वजन घटाने वाले इंजेक्शन को भारत में मंजूरी; साइड इफेक्ट नहीं, पर जिंदगी भर लेना होगा
माउंजारो इंजेक्शन को पेट, जांघों या जहां ज्यादा चर्बी हो वहां सीधे वहां लगाया जा सकता है।
भारत सरकार की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अमेरिकी कंपनी के एक इंजेक्शन को मंजूरी दी है। दावा है कि यह मोटापा घटाने के ऑपरेशन यानी बैरियाट्रिक सर्जरी का बेहतर विकल्प हो सकता है। माउंजारो नाम के इस इंजेक्शन को इलाय लिली ने बनाया है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह 72 हफ्ते में मोटापे को 20.9% तक कम कर सकता है। हालांकि, एक बार इंजेक्शन लेना शुरू किया तो जिंदगी भर लेना पड़ेगा। इसे बंद कर देंगे तो कुछ ही समय में वजन फिर बढ़ने लगेगा।
माउंजारो इंजेक्शन कैसे काम करता है: फोरगट (Foregut) हार्मोन शुगर लेवल बढ़ाता है और हिंडगट (Hindgut) हार्मोन एक्सट्रा शुगर जलाकर शुगर लेवल घटाता है। इस प्रोसेस से वजन कंट्रोल में रहता है। इस हार्मोन को GLP-1 भी कहा जाता है। इंजेक्शन लगने के बाद GLP-1 हार्मोन एक्टिव हो जाता है। इससे शरीर को भूख का अहसास कम होता है और खाने की इच्छा कम हो जाती है। इससे अतिरिक्त शुगर नहीं बनती और पहले से जमा चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है।
इंजेक्शन लेने पर कितना खर्च: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की मंजूरी मिलने के बाद यह माउंजारो इंजेक्शन दिसंबर 2024 तक भारत में उपलब्ध हो जाएगा। इसकी कीमत 1500 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है। इसे हर 5 दिन में लेना होगा। यानी हर महीने 9 हजार और साल का 1 लाख 8 हजार रुपए खर्च होगा। बेरियाट्रिक सर्जरी का खर्च 3-4 लाख रुपए होता है। उसके बाद भी दवाएं लेनी होती हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल डिरेल मालगाड़ी से टकराई, 2 पैसेंजर्स की मौत, 22 घायल
मालगाड़ी से टकराने के बाद मुंबई-हावड़ा मेल के कोच डिरेल होकर रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी।
झारखंड के जमशेदपुर में मुंबई-हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईंं। 2 पैसेंजर्स की मौत हो गई, जबकि 4 रेल कर्मचारी समेत 22 लोग घायल हो गए। पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी की बोगी से टकराया था। हादसे से 6 मिनट पहले ही मालगाड़ी डिरेल हुई थी। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी, इसके बावजूद हादसे को रोका नहीं जा सका।
दो महीने में 17 लोगों की मौत: इस साल जून और जुलाई में रेल हादसे में 17 लोगों की मौत हुई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए है। इस साल का यह चौथा रेल हादसा है। जुलाई में अब तक 6 अलग-अलग ट्रेनें पटरी से उतर चुकी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. राउ कोचिंग हादसा: मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार, पुलिस और MCD को नोटिस दिया
मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे को लेकर दिल्ली सरकार, पुलिस और MCD (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 14 दिन के अंदर डिटेल रिपोर्ट मांगी है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स का पता लगाने का निर्देश दिया है।
आज हाईकोर्ट में सुनवाई: हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हालांकि 29 जुलाई को गृह मंत्रालय 5 मेंबर्स की कमेटी बनाने का ऐलान कर चुकी है। हादसे की तीसरे दिन भी स्टूडेंट्स ने राउ IAS के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। इनकी मांग है कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों को तत्काल मुआवजा मिले और सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, श्रीलंकाई बैटर्स ने महज 3 रन का टारगेट दिया था
सुपर ओवर में विनिंग शॉट लगाते कप्तान सूर्यकुमार यादव।
भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया है। श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का टारगेट दिया था। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 ही बॉल पर दो श्रीलंकाई बैटर्स को आउट कर दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर चौका मारकर जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका। इसलिए मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- पॉलिटिक्स: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से अधीर रंजन का इस्तीफा: बहरामपुर से लोकसभा चुनाव हार गए थे; ममता बनर्जी के विरोधी रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: भारत को 34 साल बाद एशिया कप की मेजबानी मिली: 2025 में होगा यह मेंस क्रिकेट इवेंट; 2027 में बांग्लादेश में खेला जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: इंडियन ऑयल को पहली तिमाही में ₹2,643 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 81% कम हुआ, रेवेन्यू 2.33% गिरकर ₹2.16 लाख करोड़ (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए जाएंगे ऋषि सुनक: भारतवंशी प्रीति पटेल रेस में सबसे आगे, ये पार्टी में सुनक की कट्टर विरोधी थीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: फेसबुक-इंस्टाग्राम ने ट्रम्प से बैन हटाया: 2021 में अकाउंट यूज करने पर रोक लगाई थी, मेटा बोली- सभी को प्रचार का मौका मिले (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: दावा- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को डायबिटीज-ब्लड प्रेशर: 140 किलो हुआ वजन; विदेश में दवाइयां ढूंढ रहे नॉर्थ कोरिया के अधिकारी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो की जीत के बाद हिंसा: राष्ट्रपति भवन के पास भीड़ जमा हुई; अमेरिका बोला- रिजल्ट में धांधली हुई (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी समुदाय में झड़प: 6 दिन में 49 की मौत, 200 से ज्यादा घायल, 30 एकड़ जमीन के लिए सालों से विवाद (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
सिंगापुर में 16 तरह के कीड़े खाने की इजाजत, इनमें झींगुर, टिड्डे, मधुमक्खी शामिल
सिंगापुर के रेस्त्रां में सीफूड के साथ सैंपल के तौर कीड़ों की डिश परोसी जा रही है।
सिंगापुर ने नई फूड पॉलिसी के तहत 16 तरह के कीड़ों को खाने में शामिल करने की इजाजत दी है। इसमें झींगुर, टिड्डे, ग्रब, मधुमक्खी की एक प्रजाति और अनाज में पैदा होने वाले कीड़े शामिल हैं। कई साउथ-ईस्ट एशियाई देशों में पहले से ही कीड़े स्ट्रीट फूड का हिस्सा रहे हैं, लेकिन सिंगापुर में हाइजीन और स्वास्थ्य को देखते हुए कीड़े खाने की इजाजत नहीं थी। सिंगापुर की फूड एजेंसी ने आदेश दिया है कि फूड कैटेगरी में शामिल किए गए कीड़ों को एक्सपर्ट्स की देखरेख में ही पाला जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- उसने गंदा काम किया और ट्यूशन टीचर देखती रही: 4 साल की बच्ची से रेप, आरोपी परिवार प्रॉपर्टी बेचकर गायब; पुलिस पर सवाल
- जरूरत की खबर- डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 60 लाख ठगे: बहुत खतरनाक है साइबर ठगी का यह नया तरीका, इन 9 बातों का ध्यान रखें
- ओलिंपिक के किस्से-4: जब ओलिंपिक में हुई 11 इजराइली खिलाड़ियों की हत्या: 16 साल चला बॉयकॉट ओलिंपिक ट्रेंड; खेलों का उत्साह कब-कब खौफ में बदला
- सेहतनामा- जब अमिताभ बच्चन का चलना-बोलना मुश्किल हुआ: क्या है रेयर बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस, जानें इसके लक्षण और बचाव
- नंबर-1 बनीं, टोक्यो में फेल; अब फिर ओलिंपिक में अंजुम: मां ने 12 की उम्र में पिस्टल थमाई, क्या पेरिस से शूटिंग में लाएंगी मेडल
- ट्रायल में फेल, पढ़ाई में पीछे, कैसे ओलिंपियन बने ऐश्वर्य: पिता के कंधे पर हमेशा बंदूक देखी, इसलिए स्कूल छोड़ शूटर बन गए
- राहुल ने जिस चप्पल को सिला, उसकी मुंहमांगी कीमत: उत्तर प्रदेश के मोची ने बताया- एक लाख रुपए का ऑफर मिला, लेकिन बेचने को तैयार नहीं
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…