ये चोर है बड़े अलग: कीमती चीज नहीं पान मसाला चुराती है ये गैंग,पांच चोर गिरफ्तार; दर्जनों चोरी का खुलासा – Jabalpur News


चोरों के बहुत से कारनामे सुने भी होंगे और देखे भी होंगे…पर सुना है कि कोई चोर ऐसे भी है जो कि सोना,चांदी नहीं बल्कि पान मसाला और सिगरेट चोरी किया करते ह, और वो भी एक बार नहीं बल्कि दर्जनों बार। हर बार पुलिस पान मसाला और सिगरेट चोरी करते हुए चोरों क

.

चोरों से जब्त हुआ पान मसाला और सिगरेट, जिसे चोर चोरी किया करते थे।

दरअसल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रही थी, ये चोरी सिर्फ पान मसाला दुकानों में होने के कारण जबलपुर पुलिस का शक था कि हो ना हो ये चोर गैंग है जो कि पान मसाला और सिगरेट की दुकानों को निशाना बनाते है। 24 अगस्त की रात को शाही नाका के पास रहने वाले पृष्प कुमार जैन की दुकान पर अज्ञात चोर ने चोरी कर दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख के पान मसाला और सिगरेट चोरी कर फरार हो गए है। चोरी की जानकारी मिलने के बाद गढ़ा थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कुछ लोग चोरी कर भागते हुए नजर आए। पुलिस ने आगे पड़ताल की तो चोर गैंग गोहलपुर की निकली जिसने कि इससे पहले भी कई पान मसाला दुकान में चोरी की थी।

पुलिस का कहना है कि इस गैंग के और भी सदस्य हो सकते है गिरफ्तार।

पुलिस का कहना है कि इस गैंग के और भी सदस्य हो सकते है गिरफ्तार।

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि पांच चोर को पकड़ा गया है, जिनके पास से डेढ़ लाख की महंगी सिगरेट और पान मसाला बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े शब्बीर मंसूरी, शहनाज़, मोहम्मद आबिद, शारिक और इरफान नाम के आरोपी गैंग बनाकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। ये चोर सिर्फ महंगे पान मसाला और सिगरेट चोरी किया करते थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी का ये माल बड़ी ही आसानी से बाजार में बिक जाता है, व्यापारी ज्यादा पूछताछ भी नहीं करते है।

गढ़ा थाना पुलिस ने पांच चोर को गिरफ्तार किया है।

गढ़ा थाना पुलिस ने पांच चोर को गिरफ्तार किया है।

गैंग के सरगना शब्बीर ने बताया कि सोने चांदी के जेवरों की चोरी कर उसे बाजार में बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, इसलिए पान मसाला और सिगरेट की चोरी का रास्ता अपनाया ताकि चोरी का माल आसानी से बाजार में बिक जाए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों की करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।



Source link

Leave a Comment