रतलाम में बिजली खंभे पर चढ़ा युवक: पुलिस पर पत्नी की शिकायत पर छेड़छाड़ की FIR दर्ज नहीं करने का आरोप – Ratlam News



पत्नी की शिकायत पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज नहीं करने पर पुलिस के खिलाफ पति बिजली के खंभे पर चढ़ गया। पति का आरोप था कि पुलिस आरोपी को बचा रही है। थाने में आरोपी को कुर्सी पर बैठाया। मुझे खड़ा रखा। इससे नाराज होकर थाने से दौड़ लगाकर बिजली के खंबे पर चढ़ गया

.

बिजली खंभे पर चढ़ने वाले युवक का नाम राहुल पिता पन्नालाल निवासी पल्दूना हाल मुकाम बंजली है। यह एक आरा मशीन पर काम करता है। आरा मशीन पर विवाद के बाद उसे हटा दिया था। इसके बाद वहीं के एक कर्मचारी के खिलाफ उसकी पत्नी द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

मंगलवार दोपहर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। पुलिस घटनाक्रम की तस्दीक को लेकर दोनों से पूछताछ कर रही थी। राहुल ने बताया कि तभी पुलिस अपना काम नहीं कर रही है। आज भी केवल आवेदन ले लिया। सामने वाला मुझे मारने आया। एसआई भूरिया ने भी गाली बकी। सेठ आया तो उसे कुर्सी पर बैठाया। पुलिस ने मेरे साथ बदतमजी की। मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज नहीं करने पर पुलिस को कहकर गया कि मर जाउंगा। थाने के पास आईटीआई परिसर में बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

इधर जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो सबसे पहले बिजली बंद की गई। पुलिस ने भी पीछे-पीछे दौड़ लगाई। लोगों ने समझाकर खंभे से उतारा।

शराब के नशे में आता है आए दिन

आरा मशीन संचालक बताया कि राहुल द्वारा झूठी शिकायत की जा रही है। आए दिन वह शराब के नशे में आता है। कर्मचारियों में विवाद हुआ था। इस कारण उसे काम से हटा दिया था। वहीं पुलिस की माने तो पूर्व में उसके खिलाफ चोरी का भी मामला दर्ज है।

राहुल व भरत के बीच विवाद-टीआई

थाना औद्योगिक क्षेत्र टीआई वीडी जोशी ने बताया कि भरत व राहुल गायरी के बीच विवाद आया था। राहुल की वाइफ ने भरत के खिलाफ छेड़छाड़ का आवेदन दिया। मामले की तस्दीक के लिए मौके पर एएसआई को भेजा था। दोनों नहीं मिले। आज थाने पर दोनों को बुलाया। राहुल का कहना था कि मेरी पत्नी जो बोल रही है सही है। बात सुनी जा रही थी तभी वह थाने से भाग कर खंभे पर चढ़ने की कोशिश की। समझाकर ले आए है। कार्रवाई की जा रही है। राहुल संभवत नशे में था।



Source link

Leave a Comment