लखनऊ में धोनी के मैच के टिकट की कालाबाजारी: 1600 की टिकट 3000, 2500 की 5000 रुपए में बिक रही; फर्जी ID बनाकर बल्क में खरीदी – Lucknow News


लखनऊ3 घंटे पहलेलेखक: अनुराग गुप्ता/वैभव तिवारी

  • कॉपी लिंक

लखनऊ में शुक्रवार शाम को इकाना स्टेडियम में IPL के मैच में लखनऊ और चेन्नई आमने सामने होगी। ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का ये आखिरी IPL सीजन है, इसलिए अपने फेवरेट खिलाड़ी को मैदान पर हर कोई खेलते देखना चाहता है। इस मैच की टिकटें 3 दिन पहले ही बिक चुकी हैं। लेकिन जितने टिकट चाहिए आपको मिल जाएंगे, बस जेब हल्की करनी पड़ेगी।

दलालों ने फर्जी मेल आईडी बनाकर बल्क में टिकट खरीद लिए हैं।



Source link

Leave a Comment