विदिशा में शनिवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम में ठंडक हो गई। 24 घंटे में जिले में 328 एमएम बारिश हुई है। बारिश ने पूरे जिले को सराबोर कर दिया। जिसके चलते बांधों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, नदी नाले उफान मारने लगे हैं। बारिश के चलते ज
.
भोपाल में लगातार बारिश की चलती भदभदा बांध और कलियासोत बांध के गेट खोले गए हैं। इसके साथ ही हलाली बांध के पांचों गेट खुल जाने से बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने की अपील की गई है।
लगातार बारिश के चलते जिले के जम्बार तालाब 100%, घटेरा तालाब 97.78%, दरगावां तालाब 46.94% जल भराव हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 328.7 एमएम बारिश हुई। विदिशा में 49 एमएम , बासौदा के 21 एमएम, कुरवाई में 79.2 एमएम बारिश, सिरोंज में 28 एमएम, लटेरी में 30 एमएम, ग्यारसपुर में 14 एमएम बारिश, गुलाबगंज में 15 एमएम, नटेरन में 19 एमएम, शमशाबाद में 58.5 एमएम और पठारी में 15 एमएम बारिश हुई है।
वहीं, 1 जून से अब तक जिले में 8844.5 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई तो सबसे कम बारिश गुलाबगंज तहसील में दर्ज की गई। विदिशा में 985 मिमी, बासौदा में 788 मिमी, कुरवाई में 1119.1 मिमी, सिरोंज में 759 मिमी, लटेरी मं 876.3 मिमी, ग्यारसपुर में 753 मिमी, गुलाबगंज में 657 मिमी, नटेरन में 831 मिमी, शमशाबाद में 806.5 मिमी तथा पठारी तहसील में 1269.6 मिमी बारिश हो चुकी है।