सड़क किनारे मिला युवक का शव: परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका, शाहपुर के गडरा गांव की घटना; जांच में जुटी पुलिस – Mauganj News


मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गडरा गांव के पास शनिवार को एक आदिवासी युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

.

जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव निवासी अशोक आदिवासी पिता दौलत आदिवासी हनुमना तहसील में जमीन की रजिस्ट्री कराने गया था। रजिस्ट्री कराने के बाद हनुमना से अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान घर से करीब 1 किलोमीटर पहले सुनसान जगह पर सड़क के किनारे उसका शव मिला।

घटना की सूचना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को सड़क पर रखकर कई घंटे तक आरोपियों को पकड़ने की मांग की। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

विवेचना अधिकारी अजय पांडे ने बताया कि युवक का शव मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।



Source link

Leave a Comment