सड़ी प्याज पर रेंग रहे थे कीड़े, किचन में गंदगी: भोपाल के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई; फूड लाइसेंस सस्पेंड – Bhopal News


जेके रोड स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा में निरीक्षण के दौरान सड़ी हुई प्याज रखी हुई थी।

भोपाल के जेके रोड स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम यहां जांच के लिए पहुंची थी। इस दौरान सड़ी प्याज पर कीड़े रेंग रहे थे। वहीं, किचन में गंदगी पसरी हुई थी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई।

.

निरीक्षण के दौरान टीम ने देखा कि सड़ी प्याज के ढेर पर मक्खियां भिनभिना रही हैं और कीड़े रेंग रहे हैं। किचन में गंदगी के साथ चूहों का मल भी पड़ा था। गंदगी और बदबूदार स्थिति में खाना बनाया जा रहा है। यह नजारा देख फूड इंस्पेक्टर की टीम भी दंग रह गई थी। टीम ने निरीक्षण बुधवार रात में किया था।

रेस्टोरेंट के किचन में भी गंदगी मिली थी।

कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा इस मामले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के पंजीयन प्राधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धारा 31 के तहत खाद्य पंजीयन निरस्त कर दिया। इस दौरान कारोबार का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।



Source link

Leave a Comment