सरकारी नौकरी: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 195 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 50 साल तक के उम्मीदवारों को मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Today Is The Last Date To Apply For Recruitment To 195 Posts In Bank Of Maharashtra, Candidates Up To 50 Years Of Age Are Eligible

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा विभिन्न विभागों में ऑफिसर (स्केल II, III, IV, V और VI) के पदों पर स्थायी भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • पद के अनुसार, मास्टर या बैचलर डिग्री, CA/CMA/CFA, बीई / बी टेक, लॉ में बैचलर डिग्री।
  • पद के अनुसार 3 से 12 साल तक का वर्क एक्सपीरियंस

आयु सीमा :

  • डिप्टी जनरल मैनेजर : 50 साल
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 45 साल
  • चीफ मैनेजर : 40 साल
  • सीनियर मैनेजर : 38 साल
  • मैनेजर : 35 साल
  • बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर : 35 साल
  • उम्र में एससी, एसटी को पांच साल और दिव्यांगों को 10 साल तक की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

एग्जाम, इंटरव्यू के बेसिस पर।

सैलरी :

  • स्केल 6 : 1,40500 – 1,56,500 रुपए प्रतिमाह।
  • स्केल 5 : 1,20,940 – 1,35,020 रुपए प्रतिमाह।
  • स्केल 4 : 1,02300 – 1,20940 रुपए प्रतिमाह।
  • स्केल 3 : 85,920 – 1,05280 रुपए प्रतिमाह।
  • स्केल 2 : 64,820 – 93,960 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन :

उम्मीदवारों को इस फॉर्म को प्रिंट करने के बाद पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी तय पते पर 1180 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट को अटैच करते हुए इस पते पर जमा कराना होगा। हालांकि SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 118 रुपए है।

जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम डिपार्टमेंट

हेड ऑफिस, ‘लोकमंगल’, 1501, शिवाजी नगर, पुणे – 411005

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment