- Hindi News
- Career
- Application For UPSC CDS II 2024 Started, Opportunity For 12th Pass To Graduates, Free For SC, ST
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूपीएससी ने सीडीएस 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
- भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून : 100 पद
- भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला : 32 पद
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद : 32 पद
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 122वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) : 276 पद
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 36वीं एसएससी महिला (एनटी) :19 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- IMA और अन्य ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी : किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री।
- इंडियन नेवल एकेडमी : इंजीनियरिंग की डिग्री।
- एयरफोर्स एकेडमी : किसी भी डिसिप्लिन में डिग्री। लेकिन 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCM) से पास होना चाहिए।
आयु सीमा :
- आईएमए के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो।
- भारतीय नौसेना अकादमी के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही योग्य हैं। वे उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो।
- वायु सेना अकादमी के लिए 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 24 साल के बीच होना चाहिए।
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो।
सिलेक्शन प्रोसेस :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
फीस :
- सामान्य : 200 रुपए
- एससी/एसटी : नि:शुल्क
एग्जाम पैटर्न :
- यह परीक्षा दो घंटे की होगी।
- परीक्षा इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में आयोजित की जाएगी।
- एलिमेंट्री मैथ्स में 100 प्रश्न, जनरल इंग्लिश में 120 प्रश्न और जनरल नॉलेज में 120 प्रश्न होंगे।
- हर सही उत्तर के लिए एक अंक और गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
इस परीक्षा का महत्व :
इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), वायु सेना अकादमी (एएफए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में अधिकारियों की भर्ती की जाती है।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसे डाउनलोड करें। इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
खबरें और भी हैं…