सीएम डॉ मोहन यादव के सामने ही मंच से मप्र के मंत्री रामनिवास रावत को नसीहत… पूर्व विधायक सीताराम बोले- अब जातिगत राजनीति न करें


मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ रुपये की बोनस राशि का वितरण किया। इसी दौरान पूर्व विधायक सीताराम ने वन मंत्री रामनिवास रावत पर निशाना साधा।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Fri, 23 Aug 2024 08:06:07 AM (IST)

Updated Date: Fri, 23 Aug 2024 08:06:07 AM (IST)

श्योपुर के कराहल में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राही को चेक वितरण के दौरान सीएम डाॅ मोहन यादव, पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी व दूसरी ओर वन मंत्री रामनिवास रावत।

HighLights

  1. कराहल में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम की घटना।
  2. पूर्व भाजपा विधायक बोले- सभी समाज को साथ लेंगे तो उपचुनाव में करेंगे मदद।

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कराहल में गुरुवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने मंच से ही प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत को कड़ी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। विजयपुर में होने वाले उपचुनाव में रामनिवास रावत चुनाव लड़ेंगे। हम पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगे। मेरी ये नसीहत है कि रावत जातिगत राजनीति नहीं करें। सभी समाज के लोगों साथ लेकर काम करें।

आदिवासी समाज के साथ पक्षपात

पूर्व विधायक सीताराम ने यह भी कहा कि पहले रावत जब कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे, तब भी इनके द्वारा आदिवासी समाज के लोगों के साथ पक्षपात किया था। जब-जब ये विधायक रहे, तब इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे तो हम उपचुनाव में पूरा सहयोग करेंगे।

नईदुनिया की खबरें अपने वॉट्सऐप पर पाने के लिए क्लिक करें…

  • उल्लेखनीय है कि सीताराम आदिवासी विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं।
  • पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर रामनिवास रावत कांग्रेस से जीते हैं, हालांकि भाजपा में शामिल होने की वजह से अब इस सीट पर उपचुनाव होना है।
  • अब रामनिवास के ही भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें हैं, ऐसे में सीताराम आदिवासी की प्रतिक्रिया को रोष के रूप में देखा जा रहा है।
  • चूकि विजयपुर सीट आदिवासी बहुल है, इसलिए सीताराम आदिवासी द्वारा मंच से वनमंत्री को आइना दिखाए जाने के बाद वन मंत्री और मुख्यमंत्री ने मंच से अपने भाषण में बार-बार सीताराम आदिवासी का नाम लिया।

naidunia_image

36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ रुपये की बोनस राशि का वितरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ रुपये की बोनस राशि का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की एक हजार की गड्डी की दर 3 हजार रुपये निर्धारित थी।

तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ाई

अब तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरा निर्धारित की है। इसी जुलाई से इसका लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना आदि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Comment