सोयाबीन के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने माकड़ोन से तराना तक 20 किमी तक की ट्रेक्टर रैली निकालकर मध्य प्रदेश सरकार से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए करने की मांग की।
.
माकड़ोन कृषि उपज मंडी से ट्रेक्टर रैली की शुरआत हुई। विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस,पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर सहित कांग्रेसी नेता और बड़ी संख्या में किसानों ने तराना कृषि मंडी तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। विधायक महेश परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। पिछले 10 वर्षो में हर चीज के दाम बढ़ गए लेकिन सोयाबीन के दाम नहीं बढ़ाये गए। एमपी की सरकार ने 4800 रुपए दाम किये है लेकिन नाकाफी है। हमारी मांग है कि सोयाबीन के भाव 6000 रुपए किये जाए। रैली में बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर लेकर पहुंचे इस दौरान किसानो ने सोयाबीन को तराना में किसानों ने एसडीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।