स्पोांरशिप योजना में तीन बच्चों को हर महीने मिलेगी 4-4 हजार की सहायता


अपर कलेक्टर अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Suresh Vaishnav

Publish Date: Tue, 27 Aug 2024 07:31:14 PM (IST)

Updated Date: Tue, 27 Aug 2024 07:34:28 PM (IST)

जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनते कलेक्टर।

HighLights

  1. मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 148 आवेदकों की समस्या।
  2. जिपं सीईओ, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
  3. संबल योजना का पोर्टल शुरू होते ही अनुग्रह राशि का प्रकरण स्वीकृत होगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। हर मंगलवार की कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई की। जिसमें विभिन्न गांवों से समस्या से लेकर आए 148 आवेदकों की समस्या सुनी। इस दौरान जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

जनसुनवाई में इचनाखेड़ली गांव से आई माया बाई ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है तथा उसके तीन लडकियां है, जिनके भरण पोषण के लिए कठिनाई आ रही है। इस पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने तीनों बच्चों को स्पोंसरशिप योजना में जोड़कर लाभ दिए जाने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पांडेय को दिए। पांडेय ने बताया कि उक्त तीनों बच्चों को योजना से जोड़ा जाकर लाभ दिया जाएगा।

इससे प्रत्येक बच्चे को हर माह 4-4 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी। किडनी की बीमारी से पीडित सुरजीत सिंह निवासी जीवननगर वीरपुर का तत्काल आयुष्मान बनाये जाने के निर्देश दिए गए। काशीपुर निवासी मोतीलाल माहौर ने आवेदन देकर बताया कि उसके बेटे राजेंद्र की मृत्यु तीन महीने पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी।

इसी प्रकार ढोढर निवासी छोटेलाल ने बताया कि उसकी पत्नि स्व. देव बाई की मृत्यु बीमारी के चलते जुलाई माह में हुई थी। इन दोनों मामलो में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिए कि संबल योजना का पोर्टल शुरू होते ही अनुग्रह राशि का प्रकरण स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। निवासी कमलेश कुशवाह का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किए जाने के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिए गए।



Source link

Leave a Comment