जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं.

आर्चर ने कहा – हमारे पास भी अच्छे स्पिनर हैं और भारत हमें स्पिन गेंदबाजी में हरा नहीं पाएगा

Posted on

 

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं.

 

नई दिल्ली. India vs England के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई की विकेट बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों की मददगार रही है. Jofra Archer ने टेस्ट सीरीज में ‘अच्छे विकेट’ की उम्मीद की ताकि इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी फायदा हो. आर्चर ने चेतावनी दी है कि स्पिन ट्रैक पर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा नहीं पाएगी.

इंग्लैंड के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेल चुके आर्चर पहली बार एशियाई धरती पर टेस्ट मैच खेलेंगे. एशिया की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है जहां तेज गेंदबाजों को कई बार संघर्ष करना पड़ता है. डेली मेल में आर्चर ने अपने एक कॉलम में लिखा, “मैंने यहां IPL में बहुत सारे मैच खेले हैं लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं हैं, इसलिए लाल गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौतियां स्पष्ट हो जाएंगी. ” उन्होंने कहा, “IPL में बल्लेबाजों को आपके पास आना होता है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वे चाहे तो आपको पूरे सेशन के लिए बैठा सकते हैं. यदि पिच डेड है तो आप इसके बारे में कुछ भी नहीं कर सकते हैं. तो हम अच्छे विकेट उम्मीद करते हैं ताकि गेंदबाजों को कुछ गति मिल सके.”

आर्चर ने कहा कि यहां तक कुछ टर्न भी हो तो मैच एकतरफा नहीं होंगे. हमारे पास भी अच्छे स्पिनर हैं और भारत हमें स्पिन गेंदबाजी में हरा नहीं पाएगा.

INDIA VS ENGLAND सीरीज का FULL SEDULE:

4 मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 5 फरवरी से 9 फरवरी- M.A. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.

दूसरा टेस्ट- 13 फरवरी से 17 फरवरी- M.A. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.

तीसरा टेस्ट- 24 फरवरी से 28 फरवरी- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे.

चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 8 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.

5 मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20- 12 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

दूसरा टी20- 14 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

तीसरा टी20- 16 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

चौथा टी20- 18 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

पांचवां टी20- 20 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे- 23 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.

दूसरा वनडे- 26 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.

तीसरा वनडे- 28 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30

Read More – सौरव गांगुली का होगा मेडिकल Test रिपोर्ट के बाद स्टेंट लगाने पर फैसला

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *