Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,666 नए केस, 123 की मौत

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,666 नए केस, 123 की मौत

Posted on

 

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,666 नए केस, 123 की मौत
Coronavirus India Updates

 

नई दिल्ली: भारत में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार देर रात तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,01,193 हो गई है.  इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 1,53,847 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 1,03,73,606 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,666 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह भारत covid-19 से मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बाद संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. देश में लगातार 9 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या 2 लाख से कम है. अभी 1,73,740 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत है. भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  के अनुसार 27 जनवरी तक 19,43,38,773 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 7,25,653 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया था. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 153961 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 50944, तमिलनाडु के 12339, कर्नाटक के 12209, दिल्ली के 10835, पश्चिम बंगाल के 10148, उत्तर प्रदेश के 8642 और आंध्र प्रदेश के 7152 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Read More – लाल किले पर हुई हिंसा के मामले की FIR में एक्टर दीप सिद्धू का भी नाम