कंगना रनौत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. फोटो साभार-@KanganaTeam/Instragram
कंगना रनौत की थलाइवी के बाद यह दूसरी पॉलिटिकल फिल्म में होगी. इस फिल्म में आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार को भी दिखाया जाएगा.
मुंबई Bollywood की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत एक बार फिर पॉलिटिकल ड्रामा (Political Drama) फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह पूर्व प्रधाममंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आने वाली हैं. कंगना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि अभी इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म को साईं कबीर डायरेक्ट करने वाले हैं.
कंगना रनौत (Kangan Ranaut) ने ट्वीट कर बताया है, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्यारे मित्र साई कबीर और मैं एक पॉलिटिकल ड्रामा पर काम कर रहे हैं. इसका निर्देशन मणिकर्णिका फिल्म्स की तरफ से किया जाएगा. इसे साईं कबीर ने लिखा है और वो ही इसका निर्देशन करने वाले हैं.’
इससे पहले कंगना रनौत ने एक फैन पेज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए situs slot gacor terbaru लिखा है, ‘यह एक आइकॉनिक महिला को लेकर मेरा फोटोशूट है, जो मैंने करियर की शुरुआत में किया था. मुझे इस बारे में पता नहीं था कि एक दिन उनका रोल मुझे स्क्रीन पर प्ले करने का मौका मिलेगा.’ कंगना रनौत ने जिस ट्वीट को शेयर किया है, हालांकि अभी इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है.कंगना रनौत की थलाइवी के बाद यह दूसरी पॉलिटिकल फिल्म में होगी. कंगना ने फिल्म के बारे में बताया है कि इसका टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है और न ही ये इंदिरा गांधी की बायोपिक होने वाली है. इस फिल्म और भी दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म में आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार को भी दिखाया जाएगा.
कंगना के साथ पहले रिवॉल्वर रानी में काम कर चुके डायरेक्टर साईं कबीर इस फिल्म को भी डायरेक्ट करेंगे साथ ही उन्होंने स्क्रिप्ट लिखी है. यह फिल्म ग्रैंड लेवल पर बनने वाली है, जिसमें संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई और लाल बहादुर situs slot gacor शास्त्री जैसे कई नेताओं के भी किरदार होंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ मूवी बनाने का ऐलान किया था. इस पर जनवरी 2022 से वह शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. यह फिल्म कश्मीर की 10वीं सदी की रानी दिद्दा पर आधारित होगी.
Read – more
लाल किले पर हुई हिंसा के मामले की FIR में एक्टर दीप सिद्धू का भी नाम
दिल्ली में लाल किले पर मंगलवार को हुई हिंसा के मामले की एफआईआर में दीप सिद्धू का नाम है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लाल किले (Red Fort) पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है.
1 comment