प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आल पार्टी मीट में किसान आंदोलन पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सर्वदलीय बैठक में कहा

Posted on

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आल पार्टी मीट में किसान आंदोलन पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आल पार्टी मीट में किसान आंदोलन पर चर्चा की.

Kisan Andolan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिया गया कृषि कानूनों संबंधी केंद्र का प्रस्ताव अब भी कायम है.

 

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस दौरान किसान आंदोलन (Kisan Andolan) और उनकी मांगों का मुद्दा भी उठा. आल पार्टी मीट में  कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत, और एसएडी के https://www.hihonor.com/es/club/topicdetail/topicid-17579/ बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी जबकि जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कानूनों का समर्थन किया.

इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अब भी प्रस्ताव लेकर किसानों के समक्ष खड़ी है.  सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा ‘ कृषि मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से जो कहा  वह मैं फिर से दोहराना चाहता हूं. उन्होंने कहा – ‘हम आम सहमति तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन हम आपको (किसानों को) प्रस्ताव दे रहे हैं . आप जाएं और इस पर चर्चा कर लें.’ पीएम के मुताबिक तोमर ने कहा था ‘एक फोन कॉल पर वह उपलब्ध हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा  ‘सरकार का प्रस्ताव अभी भी है. कृपया अपने समर्थकों को यह बात बताएं. बातचीत https://www.ok-caps.fr/profile/situs-slot-gacor/profile के जरिए यह समाधान निकाला जाना चाहिए. हम सभी को राष्ट्र के बारे में सोचना होगा.’

READ  – MORE

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,666 नए केस, 123 की मौत