सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई चाहता है वेरिफाइड अकाउंट
भारत में Blue Tick के लिए आपको 30,000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. बता दें कि Facebook, Instagram और Twitter पर Blue Tick मिल जाने से अकाउंट वेरिफाई हो जाता है.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई एक वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account) चाहता है. लेकिन अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे लिया जाए इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है. इस ब्लू टिक के लिए कुछ कंपनियां यूजर से अच्छा खासा पैसा भी ले रही हैं. मनी कंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Blue Tick के लिए आपको 30,000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. बता दें कि Facebook, Instagram और Twitter पर Blue Tick मिल जाने से अकाउंट वेरिफाई हो जाता है.
मार्केट में है कई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में यूजर के लिए वेरिफाइड अकाउंट की फीस ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार mpsocial.com, blackhatworld.com और swapd.co जैसी साइट यूजर्स को ज्यादा कीमतों पर ब्लू टिक दे रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मार्केट में ऐसी कई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां है जो ऐसी सर्विस दे रही हैं.
बूस्टिंग टूल से बढ़ा रही फॉलोअर्स की संख्यारिपोर्ट में बताया गया है कि एजेंसी वैरिफिकेशन सर्विस उपलब्ध करवा रही है. इसके लिए वह सोशल मीडिया पर Boosting Tools का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाते हैं. इसके जरिए अकाउंट या अकाउंट से जुड़े पोस्ट बूस्ट किए जाते हैं. कंपनियां इसके लिए मोटी फीस लेती हैं.
ब्लू टिक मतलब वैरिफाई अकाउंट
Twitter, Facebook, Instagram पर ब्लू टिक का मिलना यह बताता है कि यह खाता फर्जी नहीं है इसे Verified किया है. अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो आपका अकाउंट सही और एक्टिव होना चाहिए. फेसबुक, इंटाग्राम, ट्वीटर जैसी कंपनियां आमतौर पर सरकारी संगठनों, कंपनियों, खास व्यक्तियों, राजनेताओं, अभिनेताओं, बिजनेस से जुड़े खास व्यक्तियों, न्यूज कंपनियों और राजनेताओं को ही आसानी से ब्लू टिक देती हैं या उनका अकाउंट वेरिफाई करती हैं.
READ -MORE
मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx फ्री में दे रहा है 26GB डेटा, ऐसे मिलेगा फायदा
DigiBoxx ने बताया है कि जो भी यूज़र 26 January वाले हफ्ते में साइन-अप करते हैं, उन्हे 26GB डेटा का फायदा दिया जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि नए यूज़र 6GB एक्सट्रा डेटा का फायदा पा सकेंगे…