श्योपुरः कलेक्टर को गैरहाजिर मिले शिक्षक, चार को निलंबित किया

Sheopur News: श्योपुरः कलेक्टर को गैरहाजिर मिले शिक्षक चार को निलंबित किया

Posted on

Sheopur News: श्योपुरः कलेक्टर को गैरहाजिर मिले शिक्षक चार को निलंबित किया                                                                                            श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि

जिले में व्यवस्थ सुधारने के लिए कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एक्शन मूड में आ गए हैं। सोमवार को कलेक्टर ने मूंझरी, टोगरा, हनुमान खेड़ा, रतोदन और मकड़ावदा में स्कूल, छात्रावास और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।     अनुपस्थित मिलने पर 4 शिक्षकों को निलंबित करने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।     इस दौरान जिला पंचायत ceo राजेश शुक्ल भी मौजूद रहे।

बता दें, कि कलेक्टर सबसे पहले ग्राम मूंझरी(mumjhuri) के सरकारी मिडिल स्कूल (middle school) पहुंचे तो बंद मिला। कलेक्टर ने शिक्षक रविन्द्रसिंह जौदान, महावीर माली  नहीं मिले। कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए।  एवं मकड़ावदा में सरकारी कन्या आश्रम की अधीक्षक कैलाश शिवहरे व कन्या आश्रम रतोदन में अधीक्षिका सावित्री आर्य अनुपस्थित मिली। आश्रमों में ताला(lock) डला मिला। कलेक्टर ने दोनों अधीक्षिकाओं को निलंबित करने के निर्देश सहायक  एमपी पिपरैया को दिए। टोगरा(toghra) में सरकारी मिडिल स्कूल (gov.middle school) और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्म भोजन नहीं देने पर  DPO महिला बाल विकास OP पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह बड़ौदा(baroda)  तहसील के हनुमानखेड़ा के प्राथमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से स्वसहायता समूह द्वारा गर्म भोजन नहीं देने पर से नोटिस(notice) जारी करने के लिए कहा। सरकारी प्राथमिक स्कूल हनुमानखेडा़ा के भवन की छत क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे ठीक करने के के लिए श्योपुर जनपद CEO को निर्देश दिए। साथ ही अपने स्तर से भवन की छत को हटाकर टिनशेड लगाने की बात कही। कलेक्ट  ने ग्राम हनुमानखेड़ा में ग्रामवासियों से उनको मिल रही शासन की योजनाओं का लाभ और सुविधाओं के बारे में चर्चा की। ग्रामीणों ने तालाब गहरीकरण एवं हैंडपंप की आवश्यकता है।

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

0pen link.  Sheopur News: श्योपुरः कलेक्टर को गैरहाजिर मिले शिक्षक चार को निलंबित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *