IND vs ENG: जो रूट ने बताया इंग्लैंड टीम का गेम प्लान (PIC : AP)

सीरीज से पहले जो रूट ने बताया की लंबे समय तक करनी होगी बल्लेबाजी

Posted on

 

नई दिल्ली. टेस्ट डेब्यू के आठ साल बाद जो रूट अपने देश के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं. जो रूट (Joe Root) की कप्तानी में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में शुक्रवार (5 फरवरी) से शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट के मद्देनजर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया कि उनके खिलाड़ी भारत के खिलाफ किस तरह तैयारी कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 फरवरी से 28 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट, पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

जो रूट ने द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”धैर्य हमारे बल्लेबाजी करने की कुंजी होगा.” उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज कर टिकना होगा. उन्होंने कहा, ”भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट को लंबा ले जाने के लिए यह जरूरी है. आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी के लिए तैयारी करनी होगी. पहली पारी में जब आप क्रीज पर उतरें तो आपको सोचना होगा कि हमारी पारी का क्या लक्ष्य है. हम जितनी देर क्रीज पर टिकेंगे उतना ही हमारी टीम को मजबूती मिलेगी.”

READ MORE 

VIRAT KOHLI और जो रूट की नजरें खास कप्तानी RECORD

जो रूट ने इस बात को रेखांकित किया कि धैर्य से बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर विश्वास करना होगा. रूट ने कहा, ”आमतौर पर सीम के खिलाफ खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों को धैर्य से खेलना होगा. आपको यह स्वीकार करना होगा कि गेंद टर्न करेगी और आपके बल्ले को चकमा देगी. आप एक दो मौकों पर गलती कर सकते हैं, लेकिन आपको शांत रहना होगा, आपको यह देखना होगा कि आप कहां रन बना रहे हैं और कहां चौके लगा रहे हैं.”

READ MORE

शुक्रवार को टेस्ट शुरू होने से पहले सोमवार को भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी नगेटिव पाए गए. कोविड-19 के छह दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन से बाद यह रिपोर्ट आई है. भारतीय टीम ने भी चेन्नई में अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया. भारतीय टीम ने सोमवार से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम मंगलवार को शाम पांच बजे नेट सेशन की शुरुआत करेगी.

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का फुल शेड्यूल:

4 मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 5 फरवरी से 9 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
दूसरा टेस्ट- 13 फरवरी से 17 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
तीसरा टेस्ट- 24 फरवरी से 28 फरवरी- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे.
चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 8 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.

5 मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20- 12 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
दूसरा टी20- 14 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
तीसरा टी20- 16 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
चौथा टी20- 18 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
पांचवां टी20- 20 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

तीन मैचों की वनडे सीरीज
पहला वनडे- 23 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
दूसरा वनडे- 26 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
तीसरा वनडे- 28 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *