वीवो ने भारत में वीवो X50 (Vivo X50) की कीमत में भारी कटौती कर दी है. ग्राहक अब इस फोन को 5,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. वीवो X50 को भारत में 34,990 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसकी कीमत को 5 हज़ार रुपये कम कर दिया है, जिसके इसका ऑफलाइन प्राइज़ 29,990 रुपये हो गया है. इसके अलावा वीवो ने इस फोन के 8GB+256GB मॉडल को भी सस्ता कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 32,990 रुपये हो गई है
READ – MORE
Poco M3 launched in india with 6000mah battery phone under 10000 price
Vivo X50 में 6.56 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080X2376 पिक्सल है. फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर वीवो का ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस है. वीवो का ये डिवाइस एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. वीवो X50 स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन के रियर पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. यानी कि ग्राहकों को इस फोन में 4 कैमरे मिलेंगे. वीवो के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन के बैक पर 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
READ – MORE